रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित रिहैब बेटर मल्टी-स्पेशलिटी थेरेपी सेंटर में बाल दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमानी सिंह उपस्थित रहीं। स्वागत समारोह के बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उल्लास से भर दिया।
बाल दिवस के अवसर पर आयोजित फैशन शो में बच्चों ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और मुस्कान से सभी को प्रभावित किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में माताओं के लिए भी विशेष रूप से विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलों के दौरान सभी के चेहरे पर उत्साह और आनंद देखने लायक था। समारोह का संचालन सेंटर के संचालक डॉ. ईश्वर पाटीदार ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सरिता पाटीदार, डॉ. श्रुति, डॉ. रीना, पारुल सिद्धोत, बलराम पाटीदार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
सेंटर में उपलब्ध मल्टी-स्पेशलिटी थेरेपी सेवाएँ
कस्तूरबा नगर, रतलाम स्थित रिहैब बेटर थेरेपी सेंटर में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक ही स्थान पर कई विशेष सेवाएँ उपलब्ध हैं —
स्पीच थेरेपी
ऑक्यूपेशनल थेरेपी
फिजियोथेरेपी
ब्रेन जिम थेरेपी
ABA थेरेपी
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना, उनके समग्र विकास को प्रोत्साहित करना तथा माता-पिता में जागरूकता बढ़ाना रहा।


