26.3 C
Ratlām

रतलाम में वृद्धा की मौत के बाद जागे जिम्मेदार : स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, 30 मई तक पालकों को कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन

रतलाम में वृद्धा की मौत के बाद जागे जिम्मेदार : स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, 30 मई तक पालकों को कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन

– वंदेमातरम् न्यूज खड़े कर चुकी है जिम्मेदारों की लापरवाही पर सवाल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के टाटा नगर में सांडों की लड़ाई में 60 वर्षीय महिला की मौत के बाद जिम्मेदार नगर निगम नींद से जाग गया है। महिला की मौत के बाद पिछले तीन दिनों से आवारा मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई चल रही है। अब तक 23 आवारा मवेशियों को पकडक़र गोशाला भेजा जा चुका है। मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने मवेशी पालकों को अंतिम चेतावनी दी है। कमिश्नर भट्ट ने पालकों को दो दिन के भीतर अपने-अपने मवेशियों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। मामले की गंभीरता पर मंगलवार को भाजपा पार्षद रत्नदीप सिंह राठौर (शक्ति) और एमआईसी मेंबर दिलीप गांधी ने भी  लापरवाही बरतने पर मामले की जांच कर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि 24 मई-2024 की शाम टाटा नगर निवासी शांताबाई (60) घर के बाहर बांटी सेंक रही थी। इसी दौरान दो सांड लड़तेे हुए उनके ऊपर गिर गए थे। सांड के साथ शांताबाई भी घर के बाहर तीन माह से खोदे गए 4 फीट नाले में गिर गई थी। 25 मई-2024 को शांताबाई की मौत हो गई थी। मामले में वंदेमातरम् न्यूज ने नगर निगम की दो प्रमुख लापरवाही शहर में आवारा मवेशी और लापरवाही पूर्वक तीन माह से खोदे गए नाले का निर्माण नहीं होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। वंदेमातरम् न्यूज ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारी की लापरवाही और मनमानी पर सवाल भी खड़े किए थे। इसके बाद नगर निगम प्रशासन कार्रवाई के लिए कुंभकर्णी नींद से जागा। महिला की मौत के बाद रतलाम निगम प्रशासन पिछले तीन से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत मंगलवार को रतलाम के कसारा बाजार, संत रविदास चौराहा, हरमाला रोड सहित पैलेस रोड से 5 आवारा मवेशी पकड़े गए हैं। अब तक अभियान अंतर्गत कुल 23 मवेशी पकड़े जा चुके हैं।

अंतिम चेतावनी मवेशी पालकों को

मंगलवार अपराह्ंत 4 बजे राजीव गांधी सिविक सेंटर तरण ताल स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में पशु पालकों की बैठक हुई। कमिश्नर भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में 7 मवेशी पालक ही मौजूद हुए। कमिश्नर भट्ट ने पालकों को अपने-अपने मवेशियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सभी मवेशी पालक 30 मई-2024 तक की समय-सीमा में अनिवार्य रजिस्ट्रेशन करवा लें। रजिस्ट्रेशन के बाद भी पालकों के मवेशी शहर की सडक़ों पर घूमते मिले तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रभारी अधिकारी राजेंद्र सिंह पंवार, जोन प्रभारी रविंद्र ठक्कर, वरुण चौहान, विनय चौहान, पर्वत हाड़े, किरण चौहान और पवन सोलंकी भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मौत

घटना को लेकर मंगलवार को भाजपा पार्षद रत्नदीपसिंह राठौर (शक्ति) और एमआईसी मेंबर दिलीप गांधी ने कमिश्नर भट्ट से मुलाकात की। कमिश्नर भट्ट से भाजपा पार्षद राठौर ने कहा कि आवारा मवेशियों को शहर में पकडऩे का काम रतलाम नगर पालिक निगम का है। इस कार्य में निगम के अधिकारियों एवं जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही की वजह से गरीब वृद्ध महिला की मौत हुई है। इसके अलावा टाटा नगर पिछले तीन माह से ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण के बाद नाले को खुला छोड़ रखा था। वृद्ध महिला की मौत का एक यह भी लापरवाही दर्शाता प्रमुख कारण है। इस घटना से संबंधित निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी एवं ठेकेदार की जांच की जाए। जांच के दौरान दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा क्षतिपूर्ति राशि मृतक शांतीबाई के परिजनों को दी जाए।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!