
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। विश्व दिव्यांग जन दिवस ( world disabled people day world disabled people day) के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड ( Rotary Club of Ratlam Diamond ) द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय तैराक अब्दुल कादिर एवं दृष्टिबाधित युवा प्रतिभा आयंक दुबे को सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड ( Rotary Club of Ratlam Diamond ) क्लब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1992 में प्रत्येक वर्ष 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था, ताकि समाज में दिव्यांग जनों के अधिकार, सम्मान एवं कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने कहा कि एक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों को नेतृत्व में आगे लाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि जब समाज अवसर और समर्थन देता है तो दिव्यांग जन असंभव को भी संभव कर दिखाते हैं।
भारत के प्रेरक दिव्यांग व्यक्तित्वों का उल्लेख
कार्यक्रम में मंच से देश के अनेक प्रेरणादायी दिव्यांग व्यक्तित्वों का स्मरण किया गया, जिनमें—
अरुणिमा सिन्हा — दुनिया की सबसे ऊँची चोटी एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग महिला।
सुधा चंद्रन — प्रख्यात नृत्यांगना ।
ज्योति अमगे — विश्व की सबसे छोटी महिला ।
शेखर नायक — दृष्टिबाधित भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ।
‘Giving Tuesday’ अभियान की शुरुआत
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड ( Rotary Club of Ratlam Diamond ) द्वारा ‘गिविंग ट्यूसडे’ अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को पोषण सामग्री एवं पढ़ाई की सामग्री का वितरण अंतर्राष्ट्रीय तैराक अब्दुल कादिर और आयंक दुबे के हाथों से करवाया गया।
विशिष्टजन हुए उपस्थित
कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह राठौड़, राहुल श्रीवास्तव, निखिल मिश्र, सुरेंद्र झामर, सत्यजीत सिंह राजावत, रविंद्र पाटीदार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड ( Rotary Club of Ratlam Diamond ) सचिव प्रदीप छिपानी ने किया तथा आभार राजा राठौड़ ने माना।


