
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास हेतु टीवी एवं सेटअप बॉक्स प्रदान किया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ल ने बताया कि रोटरी शिक्षा प्रकल्प के तहत शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य में आवश्यकता को पूरा करने हेतू संस्था द्वारा जिले में चयनित स्कूल में इसे स्थापित किया। प्राचार्य अनिता सागर ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग सराहनीय है। भविष्य में भी जन सहयोग से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग आपेक्षित है।


सचिव अश्विनी शर्मा, अखिलेश गुप्ता, आगामी सत्र अध्यक्ष हीरालाल डांगी ने भी संबोधित किया। विद्यालय परिसर की और से मिथिलेश मिश्र, राजेंद्र सिंह राठौर एवं विश्वास पांडे ने स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर मंजू जादौन, सविता सिसौदिया, आशा शर्मा, कीर्ति बाला शर्मा, कीर्ति चावला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मईडा ने किया।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


