रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड द्वारा संचालित कृमि निरोधक पखवाड़े का समापन जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजागरण कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या मंजू जादौन ने रोटरी क्लब के कार्य की सराहना की और पूर्व में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

क्लब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी खानपान और स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान नहीं देती, जिसके परिणामस्वरूप उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा आगामी समय में एनीमिया और सिकल सेल पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे तथा आदिवासी अंचल में विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन करने की योजना है।


क्लब पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुकेश कुमार शुक्ला, सचिव प्रदीप छिपानी, विनीता ओझा, खुशबू गुप्ता, दातारसिंह, निलेश निगम, इंदरसिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राठौर ने किया और आभार कविता डिक्रूज माना।