सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर स्थित कल्याण केदारेश्वर मंदिर क्षेत्र में बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने पांच दुकानों में आग लगा दी, जिससे सभी दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। ये दुकानें सावन माह में मंदिर क्षेत्र में हार-फूल और प्रसाद सहित खाद्य सामग्री बेचने वाले निम्न तबकों के आदिवासी दुकानदारों द्वारा लगाई जाती थीं।
घटना की जानकारी शुक्रवार को उस समय सामने आई जब दुकानदार गीता बाई पति बालू गणावा, झुमली बाई पति थावरचंद्र डामर और शांति बाई पति रमेश गणावा दुकान पर पहुंची। पूरी दुकानें जल चुकी थीं। गीता बाई ने तुरंत मंदिर के पुजारी युवराज त्रिवेदी को सूचना दी जिन्होंने सैलाना पुलिस को खबर दी। सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया कि पूछताछ में दुकानदारों ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूर्व विधायक गेहलोत ने जताई नाराजगी
घटना की जानकारी मिलते ही सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ दुकानदारों पर नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं पर भी है। गेहलोत ने कहा कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने शासन से मांग की कि गरीब दुकानदारों को राहत राशि प्रदान की जाए।
लगातार मिल रही थी धमकियां
पीड़ित दुकानदार गीता बाई गणावा ने बताया कि पिछले कुछ समय से कुछ असामाजिक तत्व उन्हें दुकाने न लगाने की धमकी दे रहे थे। सभी दुकानदार भय के माहौल में काम कर रहे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है और श्रद्धालुओं में भी नाराजगी है।