
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना (Sailana) नगर के वार्ड नंबर 6 में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद (Sailana Municipal Council) ने सक्रिय कदम उठाया है। पाइपलाइन के सुधार और विस्तार का कार्य बिना किसी रुकावट के पूरी रात जारी रहा। खास बात यह रही कि इस महत्वपूर्ण कार्य की निगरानी स्वयं सैलाना नगर परिषद (Sailana Municipal Council) अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला और मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा ने देर रात तक मौके पर रहकर की।
सैलाना नगर परिषद (Sailana Municipal Council) द्वारा रात के समय कार्य कराने का उद्देश्य यह था कि दिन में आम नागरिकों को आवाजाही और जल आपूर्ति में किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यस्थल पर मौजूद अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों को अध्यक्ष शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पाइपलाइन की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से लीकेज जैसी समस्याओं की पुनरावृत्ति रोकने पर जोर दिया।
पेयजल मूलभूत आवश्यकता, लापरवाही नहीं चलेगी

सैलाना नगर परिषद (Sailana Municipal Council) अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने कहा कि पेयजल जनता की मूलभूत आवश्यकता है और इस विषय में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य तकनीकी मानकों के अनुसार हो, ताकि भविष्य में नागरिकों को फिर से जल संकट का सामना न करना पड़े।
नगर परिषद की कार्यशैली में दिखा बदलाव
यह पहल केवल एक तकनीकी सुधार नहीं, बल्कि नगर परिषद की बदली हुई कार्यप्रणाली का भी संकेत है। पहले जहां शिकायतों के बावजूद कार्यों में देरी देखने को मिलती थी, वहीं अब समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रशासन रात-दिन एक करता नजर आ रहा है। अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों की स्वयं मौजूदगी से कर्मचारियों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ी और कार्य की गति भी तेज रही।
स्थानीय नागरिकों ने जताया संतोष
रात में चल रहे इस कार्य को सैलाना (Sailana) के स्थानीय नागरिकों ने सकारात्मक पहल बताया। नागरिकों का कहना है कि यदि इसी तरह प्रशासनिक निगरानी और इच्छाशक्ति बनी रही, तो सैलाना (Sailana) नगर में पेयजल समस्या काफी हद तक समाप्त हो सकती है। कुल मिलाकर, वार्ड नंबर 6 में रातभर चला नल पाइपलाइन सुधार कार्य नगर परिषद के लिए एक परीक्षा भी थी और एक उदाहरण भी, जिसमें सैलाना नगर परिषद (Sailana Municipal Council) और प्रशासन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरता नजर आया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


