सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए सैलाना नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी नीलम बघेल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा की मौजूदगी में शासकीय अमला सैलाना के मुख्य बाजारों में उतरा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के सख्त निर्देश दिए। अभियान के दौरान अमले ने बाजारों में अव्यवस्थित रूप से रखे सामान को हटवाया और दुपहिया वाहनों को सड़क पर खड़ा न करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश दी कि वे अपने ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क करवाएं ताकि आमजन की आवाजाही में बाधा न हो। कई स्थानों पर अधिकारियों का रवैया सख्त दिखाई दिया। सैलाना के बीचों-बीच स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर अक्सर लगने वाले जाम को लेकर एसडीएम जैन ने बैंक प्रबंधक को चेतावनी दी कि त्योहारी सीजन में यातायात बाधित न हो, इसके पुख्ता प्रबंध करें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया की खबरों के बाद हरकत में आया प्रशासन
सैलाना की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर मीडिया लगातार समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करवा रहा था। माना जा रहा है कि इन्हीं खबरों के चलते प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने दो दुपहिया वाहन जब्त किए, जो मुख्य मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़े थे। दोनों वाहनों को थाने भेज दिया गया। साथ ही पुलिस वाहन से लाउडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों, दुकानदारों और ग्राहकों को यातायात नियमों के पालन की अपील भी की गई।
कार्रवाई से अफरा-तफरी, आमजन को महसूस हुई राहत
हालांकि अचानक चली इस कार्रवाई के कारण कुछ समय के लिए बाजारों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इसके बाद यातायात व्यवस्था में स्पष्ट सुधार देखा गया। नागरिकों ने राहत की सांस ली कि प्रशासन ने समय रहते कदम उठाए।एसडीएम तरुण जैन और एसडीओपी नीलम बघेल ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि दीपावली पर्व के समापन तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
जनता से अपील, नियमों का करें पालन करें
अभियान से पहले एसडीओपी बघेल ने एक वीडियो संदेश जारी कर नागरिकों से अपील की थी कि वे दीपावली का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि लोग पटाखे देर रात तक न फोड़ें, यातायात के नियमों का पालन करें, और इस तरह खुशियां मनाएं कि बच्चों, बुजुर्गों और आमजन को कोई असुविधा न हो।