रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े स्व. अनुज पोरवाल की स्मृति में बुधवार को अंतरविद्यालय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहर के रतलाम पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल की शुरुआत से पहले उपस्थित अतिथियों ने भगवान श्री हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगर निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, नगर निगम एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, योगेश पापटवाल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुज शर्मा, सह संयोजक हार्दिक कुरवारा, भाजयुमो उपाध्यक्ष जलज सांकला आदि उपस्थित रहे। खेल शुरू होने से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों को खेलों के महत्व के बारे में बताया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग युवा समन्वयक सैलाना की प्रीति चरपोटा, रतलाम की दुर्गा डामोर एवं खेल एवं युवा कल्याण से दुर्गा शंकर मोयल भी इस दौरान उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीजैन विद्या निकेतन बालक वर्ग की टीम विजेता एवं रतलाम पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। बच्चों की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य श्रीमती संयोगिता सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार ने शुभ कामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
खेल निर्णायक की भूमिका में प्रदीप पवार ,अर्जुन सिसोदिया , नवीन पंवार आदि सदस्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की दुर्गा मोयल ने किया एवं आभार प्रवेश परमार ने माना। आयोजित प्रतियोगिता में अनुज पोरवाल मित्र मंडल के पुनीत कोठारी , पलकेश जायसवाल, नित्यम पीपाड़ा, रोहित चौरसिया, हर्ष अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


