रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय में फर्नीचर प्रदान करने के अभियान में ग्राम घटला बतुनी के शासकीय एकीकृत विद्यालय में फर्नीचर प्रदान किया।

इस अवसर अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जहां हमारे चरित्र निर्माण करती वहीं देश को भी समृद्ध करती है। सचिव अश्विनी शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद को भी जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए खेल से स्पर्धा की भावना विकसित होती है। साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से दक्षता प्राप्त होती है। फर्नीचर प्रकल्प प्रभारी विनोद मूणत एवं राजेश जैन ने भी रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न प्रकल्पो के बारे मे विस्तृत रूप से बताया। अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य विनीता ओझा, प्रकाश पंचोली, तरुणा जोशी, कविता कुमावत, पल्लवी डूबे, प्रिया जाटव ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विधार्थियो को पुरस्कृत किया। इस दौरान जनपद सदस्य मंगला देवड़ा, सरपंच मीरा गोस्वामी, शिवगिरी गोस्वामी, जीवन सिंह देवड़ा, अखिलेश गुप्ता, हीरालाल डांगी, पवन जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। आभार प्राचार्य विनीता ओझा ने माना।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


