रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी में तीन दिन पहले कार सहित गिरे सब-इंस्पेक्टर (एसआई) मदनलाल निनामा का शव सोमवार देर रात बरामद कर लिया गया। मदनलाल निनामा रतलाम जिले के सरवना तहसील के ताराघाटी गांव के निवासी थे और वर्तमान में उनका परिवार सैलाना में रहता है।
सोमवार देर रात उनका शव परिजनों और उज्जैन पुलिस के सहयोग से रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। मंगलवार सुबह 9 बजे सैलाना के बावड़ी मोहल्ला स्थित निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। मृतक एसआई के बड़े भाई कचरुलाल निनामा ने बताया कि मदनलाल चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी रानी गृहणी हैं, छोटी बेटी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। दोनों बेटियों और बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि छोटे बेटे की शादी होनी बाकी है। बड़े बेटे जितेंद्र कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं और छोटा बेटा शिवगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालित करता है।
घटना कैसे हुई थी?
शनिवार को उज्जैन जिले के उन्हेल थाने के टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और लेडिज कॉन्स्टेबल आरती पाल अपहरण के एक मामले की जांच के लिए चिंतामन क्षेत्र जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ब्रिज से शिप्रा नदी में जा गिरी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
टीआई का शव मिला था रविवार को
रविवार को टीआई अशोक शर्मा का शव बरामद कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार को एसआई मदनलाल का शव भी नदी से निकाला गया। हालांकि, कांस्टेबल आरती पाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है और कार भी नदी से बाहर नहीं निकाली जा सकी है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


