
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के पूज्य सिंधी समाज पंचायत चुनाव अरसे बाद 11 दिसंबर को होने जा रहे हैं। अध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए होने जा रहे है चुनाव को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह है। सबसे बड़ा रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए है, इसमें एक दावेदार तो अपना नामांकन वापस ले चुके हैं, अब केवल मैदान में 59 वर्षीय आरके सतवानी तो इनके प्रतिद्वंदी 88 वर्षीय राजाराम मोतियानी है जो कि कालिका माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष होने के साथ ही जिला प्रशासन को हुई शिकायत के बाद सुर्खियों में है।


रतलाम शहर में सिंधी समाज के 5 हजार से अधिक लोग है। इनमें से करीब 3 हजार वोटर है। पूर्व में समाज की पंचायत में केवल मनोनयन करके ही पदाधिकारी चुन लिए जाते थे। लेकिन इस बार बकायदा चुनाव कराए जा रहे हैं। अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले आरके सतवानी की बात करेे तो यह रेलवे से रिटायर्ड राजधानी गार्ड है। समाज के लिए इनकी एक अलग सोच है। रेलवे की नौकरी के साथ आप लगातार समाजसेवा में अग्रणी रहे हैं। समाजसेवा की सोच को लेकर इन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। सतवानी ने अपने चुनावी विजन में साफ कहा है कि उनके द्वारा जो घोषणा पत्र में बाते कही गई है, अगर इन पर अमल नहीं कर पाया तो अगले वर्ष गुरुनानक जयंती से पहले एक बैठक बुलाकर अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सतवानी ने अपने घोषणा पत्र में समाज को आगे बढ़ाने, कमजोर तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, समाज के लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने के लिए 26 विजन तैयार किए है। वहीं दूसरी तरफ इनके प्रतिद्वंदी राजाराम मोतियानी है। जो कि वर्तमान में कालिका माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी है। ट्रस्ट को लेकर विवाद भी चल रहा है। हालांकि समाज के वरिष्ठ भी है। ऐसे में समाजजनों में सवाल है कि इतनी उम्र होने के बाद वह दो दायित्वों का कैसे निवर्हन करेंगे? वंदेमातरम् न्यूज द्वारा उम्मीदवार मोतियानी से भी संपर्क किया, लेकिन वह चर्चा के लिए समय नहीं दे पाए।



सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होंगे चुनाव
पूज्य सिंधी समाज पंचायत चुनाव 11 दिसंबर को न्यू रोड स्थित पुष्पांजलि हॉल में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। चुनाव के बाद ही मतों की गिनती की जाएगी। अध्यक्ष पद के अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए मुरली आवतानी, उध्द्व दास आसवानी, नेवंद बहरवानी मैदान में है। सचिव हाशु कल्याणी निर्विरोध चुने गए है। सहसचिव पद के लिए मुकाबला सुरेश खत्री एवं रमेश चोयथानी के बीच है। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए सुमित कुकरेजा, चंदन मोतियानी व कमलेश दरवानी मैदान में है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


