

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। डोडाचूरा तस्करी में शामिल 11 माह से फरार शातिर आरोपी को Ratlam पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी फिरोज पिता रऊफ मेवाती निवासी ग्राम निम्बाखेड़ी (जिला मंदसौर) पर पुलिस ने फरारी के दौरान 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। ग्राम निम्बाखेड़ी (जिला मंदसौर) में घेराबंदी कर आरोपी फिरोज खा मेवाती को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से स्थान बदलकर Ratlam पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।


Ratlam Sp अमित कुमार ने बताया कि 26 और 27 जनवरी 2025 की दरमियानी रात पुलिस ने Ratlam के सेजावता फन्टा (महू-नीमच फोरलेन ) पर नाकाबंदी कर चार तस्कर कल्लु खा, शाहरुख, अरशद अहमद और शेख रसीद को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया था। इस संबंध में Ratlam औद्योगिक क्षेत्र थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। मामले में शामिल आरोपी फिरोज पिता रऊफ मेवाती निवासी निम्बाखेड़ी (तहसील दलोदा, जिला मंदसौर) फरार चल रहा था। आरोपी कई बार गिरफ्तारी से बचकर फरार हो जाता था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में टीआई सत्येन्द्र रघुवंशी और सब इंस्पेक्टर देवीलाल पाटीदार के अलावा रतलाम सायबर टीम की अहम भूमिका रही।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


