20.4 C
Ratlām

Ratlam : खेल चेतना मेला महाकुंभ 20 से होगा शुरू

- फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में होगा तीन दिवसीय भव्य आयोजन

Sports Awareness Fair in Ratlam

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) में खेल संस्कृति को मजबूत करने और बच्चों में खेल चेतना जागृत करने के उद्देश्य से 20 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आयोजन समिति, खेल सलाहकार, संयोजक, सह-संयोजक एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा शुभारंभ कार्यक्रम सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

आयोजन खेल चेतना मेला क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में यह आयोजन किया जाएगा। मेला बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करेगा।

बालिका क्रिकेट रहेगा विशेष आकर्षण
 

इस वर्ष खेल चेतना मेले का प्रमुख आकर्षण बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता रहेगी, जो टेनिस बॉल से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जिस विद्यालय के सर्वाधिक खिलाड़ी खेल चेतना मेला की विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेंगे, उस विद्यालय को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

अब तक 98 स्कूलों की सहभागिता सुनिश्चित
 

आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि अब तक 98 विद्यालयों ने खेल चेतना मेला में सहभागिता के लिए पंजीयन कराया है। अन्य विद्यालयों की प्रविष्टियां अभी आना शेष हैं। इस बार 7 हजार से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित होने की संभावना है।

शुभारंभ पर निकलेगी खेल जागृति रैली
 

खेल चेतना मेला के शुभारंभ अवसर पर कॉलेज ग्राउंड से खेल जागृति रैली निकाली जाएगी। यह रैली रतलाम (Ratlam) के प्रमुख मार्गों से होती हुई नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।

अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील
 

समिति सचिव मुकेश जैन ने अभिभावकों, स्कूल संचालकों और प्राचार्यों से अपील की कि वे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में उन्हें खेल स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

शतरंज स्पर्धा स्थल में बदलाव
 

बैठक में सभी खेल मैदानों की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही जानकारी दी गई कि इस वर्ष शतरंज प्रतियोगिता लॉ कॉलेज के स्थान पर रोटरी हॉल में आयोजित की जाएगी।

बैठक में ये रहे उपस्थित


बैठक में क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा सहित अजीत छाबड़ा, राकेश शर्मा, बलवंत भाटी, आरसी तिवारी, अखिलेश गुप्ता, हरीश चांदवानी, संजय वशिष्ठ, गुलाम मोहम्मद, जगदीश श्रीवास्तव, प्रभाकर राव, शरद अग्रवाल, उमंग पोरवाल, राजा राठौड़, अमरीक राणा, भूषण व्यास, मणीन्द्र तिवारी, जितेंद्र धुलिया, जितेंद्र राणावत, कृष्ण गोपाल तिवारी, प्रद्युम्न मजावदिया, दिनेश जैन, पवन सिंदल, नीलेश खण्डारे, अर्जुन सिसोदिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here