22.3 C
Ratlām

Sports Awareness Fair in Ratlam : 4 दिनी खेल महाकुंभ में हुए टक्कर के मुकाबले

- बालिका क्रिकेट में गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता, फाइनल में साईं श्री इंटरनेशनल की टीम को हराया

Sports Awareness Fair in Ratlam

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के 4 दिवसीय खेल महाकुंभ खेल चेतना मेला का समापन हो गया है। आखिरी दिन अलग-अलग मैदानों पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं के बीच फाइनल मुकाबले खेले गए। सबसे रोमांचक मुकाबला नेहरू को स्टेडियम में बालिका क्रिकेट मैच का हुआ। इसमें गुरु तेग बहादुर एकेडमी और साईं श्री इंटरनेशनल के बीच फाइनल खेला गया।

20251224 083427

टॉस जीतकर गुरु तेग बहादुर की टीम ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 6 ओवर में 38 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं श्री इंटरनेशनल की टीम 6 ओवर में 33 रन ही बना पाई। गुरु तेग बहादुर की टीम ने 5 रन से फाइनल मैच जीत लिया। इधर, बालक वर्ग में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल की टीम विजेता रही। उपविजेता गुरु तेग बहादुर पब्लिक की टीम रही।

20251224 083239

इसके अलावा अन्य स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को मैदान पर अतिथियों ने पुरस्कृत किया। शतरंज में 465 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोटरी हॉल में हुई टीम स्पर्धा में बालक और बालिका दोनों वर्गों में गुरु तेग बहादुर स्कूल विजेता रहा। बालक वर्ग में दक्ष राज सिंह चुंडावत, वंश मघनानी, प्रवीज्ञ चौरड़िया एवं लवित्र गोयल ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग में मुस्कान, कायरा, वेदिका, देशना एवं निवी संचेती ने मुकाबले जीते। सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल रनर-अप रहा। बालक वर्ग में नैवेद्य जोशी, बालिका वर्ग में जानवी जैन, सीनियर बालक वर्ग में वंश मगनानी, बालिका में मुस्कान साहू, जूनियर बालक वर्ग में प्रविज्ञ चौरड़िया, बालिका में दिशा, सब जूनियर बालक में इवान यादव, बालिका में अवनि सखलेचा, मिनी बालक में तक्शिल गोसर व बालिका में कैरा नानानी ने जीत दर्ज की। वॉलीबॉल का निर्णायक मुकाबला हिमालया इंटरनेशनल एवं न्यू तैय्यबिया के बीच खेला गया। यह मैच हिमालया इंटरनेशनल की टीम ने जीता। बास्केटबॉल के बालक वर्ग में हिमालया की टीम को हराकर गुरु तेग बहादुर की टीम विजेता रही। एकेडमी के पार्थ चौहान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। बालिका वर्ग में भी गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता रहा। उपविजेता मॉर्निंग स्टार स्कूल रहा।

20251224 083147

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!