
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रसिद्ध कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के मुखारविंद से रतलाम शहर में 2 से 8 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर के समीपस्थ ग्राम कनेरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी का स्वागत किया। इस मौके पर जया किशोरी को शहर विधायक द्वारा रतलाम में कथा के लिए आमंत्रित किया गया। जया किशोरी ने अक्टूबर माह में कथा की स्वीकृति दी।


विधायक काश्यप ने कनेरी में कथावाचक जया किशोरी का स्वागत करते हुए कहा कि आज के इस युग में युवाओं को सबसे बड़ी आवश्यकता थी कि वह संस्कारित भी हो, हिंदू संस्कृति का प्रतिनिधि भी बने और उसके जीवन में हिंदू संस्कृति और संस्कार क्रियाशील रूप में हो। आपने कथाओं और विभिन्न आयोजनों के माध्यम से संपूर्ण देश और विदेश के अंदर यह स्थापित किया है कि भारत की भूमि उर्वरा भूमि है, जहां से संत, महात्मा, व्याख्यानकार सहित कई विभूतियां निकलती है, जो शांति का संदेश देती है। कनेरी में कथा आमंत्रण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निर्मल लुनिया, बजरंग पुरोहित, किशोर पाटीदार, राकेश पाटीदार आदि उपस्थित रहे।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


