– परिजन के मुताबिक रिजल्ट आने से पहले बीमार होकर रहने लगी थी गुमसुम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 16 वर्षीय बालिका ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। छात्रा कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आने से पूर्व पिछले एक माह से बीमार थी। 10वीं का छह दिन पहले 24 अप्रैल-2024 को परिणाम आने में छात्रा फेल हो गई थी। छात्रा की खुदकुशी का कारण बीमारी से डिप्रेशन में उठाया कदम बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम अलकाखेड़ा निवासी दया (16) पिता जीवनलाल निनामा ने 28 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे घर में रखा कीटनाशक पी लिया था। छात्रा सैलाना के सरकारी स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ रही थीं। उसका 24 अप्रैल को ही रिजल्ट आया था जिसमें वह फेल हो गई थी। इसके अलावा बीमारी के चलते एक माह से डिप्रेशन में भी थी। पिता जीवनलाल ने बताया कि बेटी दया का रिजल्ट देखा ही नहीं है। एक माह पहले से वह बीमार होने से काफी परेशान थी। कीटनाशक पीने के बाद परिजन उसे राजस्थान के बांसवाड़ा उपचार के लिए लेकर गए थे। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। बाजना थाना के केलकच्छ चौकी प्रभारी भंवरसिंह भूरिया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि छात्रा बीमारी के चलते कुछ दिन से परेशान थी। हाल ही में आए कक्षा 10वीं के रिजल्ट में भी फेल हो गई थी। प्रारंभिक तौर पर छात्रा द्वारा डिप्रेशन में आत्महत्या के लिए कदम उठाना सामने आ रहा है। फिलहाल उक्त प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।


