16.5 C
Ratlām

रतलाम में छात्रों का फिर फूटा गुस्सा : शिक्षक का तबादला रोकने और सुविधाओं की मांग पर स्कूल गेट पर जड़ा ताला

 - जावरा तहसील के ग्राम सरसी में विरोध प्रदर्शन, छात्रा की तबीयत बिगड़ी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सरकारी शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर कटघरे में खड़ी हो चुकी है। अबकी बार रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम सरसी स्थित एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं और इंग्लिश शिक्षक के तबादले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्कूल से बाहर आकर गेट पर ताला लगकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। रतलाम में विद्यार्थियों द्वारा अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी है। इसके बावजूद शासकीय स्कूली शिक्षा व्यवस्था का बदहाल ढर्रा सुधरने को तैयार नहीं है। 

धरने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने विद्यार्थियों का समर्थन करते हुए कहा घबराना मत, पूरा गांव आपके साथ है। प्रदर्शन के दौरान अचानक एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाया और तत्काल बाइक से अस्पताल पहुंचाया। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में शिक्षक अक्सर विलंब से आते हैं। शौचालय की व्यवस्था खराब है और खेल गतिविधियां भी नहीं कराई जातीं। मैदान व स्कूल परिसर की साफ-सफाई भी नहीं होती। इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

शिक्षक का तबादला बना विवाद का मुद्दा

विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने इंग्लिश शिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह का तबादला निरस्त करने की मांग की। उनका कहना है कि वे अच्छी तरह पढ़ाते हैं और विद्यार्थी उन्हीं से पढ़ना चाहते हैं। उनका तबादला दबाव में किया गया है, जो छात्रों के हित में नहीं है। धरना स्थल पर पहुंचे बीआरसी ज्योति पटेल और तहसीलदार ने विद्यार्थियों से लिखित में मांगें देने को कहा। लेकिन नाराज ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने स्पष्ट कहा कि वे केवल जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) या कलेक्टर से ही चर्चा करेंगे। जब तक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं आते धरना जारी रहेगा।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here