रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला प्रशासन के सुस्त सिस्टम से नाराज एक व्यक्ति ने रतलाम कलेक्ट्रेट में पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। समय पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को खुदकुशी करने की कोशिश को देख उसे बचा लिया। परेशान व्यक्ति ने अधिकारियों पर राशन कार्ड नहीं बनाए जाने और चक्कर लगवाकर परेशान करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। युवक द्वारा पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की सूचना पर कलेक्ट्रेट में हडक़ंप मचा और अधिकारी हरकत में आए।

रतलाम के दिलीप नगर निवासी मनोज काश्पय ने आत्महत्या का प्रयास किया है। वह मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट में पहुंचा। मनोज ने राशन कार्ड नहीं बनने पर 181 पर शिकायत की थी। मंगलवार को उसे संबंधित विभाग में बुलाया था लेकिन जब वह संबंधित बाबुओं के पास पहुंचा तो सही जवाब नहीं मिला। इसके बाद मनोज ने कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम न्यायालय के सामने अपने ऊपर पेट्रोल छिडक़ लिया। माचिस की तिली जलाते देख मौजूद पुलिसकर्मियों व लोगों ने उसे पकड़ लिया। बाद में एसडीएम अनिल भाना ने पहुंच सिस्टम से परेशान व्यक्ति की शिकायत सुनी। मनोज ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सरायगढ़ का निवासी है। 13 वर्ष पूर्व रतलाम में आकर बसा है और यहां मजदूरी करता है। मौके पररतलाम शहर एसडीएम अनिल भाना ने पहुंच नाराज युवक की शिकायत सुनी।
181 पर शिकायत के बाद भी नहीं सुनवाई
मनोज ने बताया कि राशन कार्ड नहीं बनने पर उसके द्वारा 181 पर भी शिकायत की थी। इसी संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बुलाया था। यहां जो मैडम व सर थे दोनों उसपर नाराज होने लगे। कहने लगे कि ज्यादा चिल्लाओंगे तो थाने में बंद करा देंगे। तब मैने आक्रोश में आकर खुद पर पेट्रोल डाल आत्महत्या की कोशिश की। मनोज पिछले एक वर्ष से राशन कार्ड नहीं बनाए जाने को लेकर परेशान है। मनोज की पीड़ा यह है कि सिस्टम की लचरता के चलते जब वह नगर निगम जाता है तो कहते है कलेक्ट्रेट जाओ। कलेक्ट्रेट आता हूं तो इधर से उधर चक्कर कटवाए जाते है। जिम्मेदार अधिकारियों ने मनमानी पूर्वक 181 पर दर्ज शिकायत कटवा दी है।