
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार (Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar) एक बार फिर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। इस बार वह अपनी कारगुजारियों से नहीं बल्कि अपने साले के आतंक को लेकर चर्चा में है। दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि बारिश में झोपड़ी गिरने के बाद मदद की गुहार लेकर पहुंची एक वृद्धा महिला की सुनवाई नहीं हुई तो उसने स्थानीय इन्फ्लुंसर के सामने व्यथा सुनाई। सोशल मीडिया पर वृद्धा ने सैलाना विधायक (Sailana MLA) द्वारा कोई काम नहीं करने की शिकायत की थी। इसके बाद सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार (Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar) के साले रितिक पिता देवीलाल भुज अपने तीन साथियों के साथ वृद्धा के घर में घुसकर जमकर आंतक मचाया और वृद्ध महिला के बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में अब वृद्ध महिला ने कहा कि उनके बेटे को कुछ भी हुआ तो सैलाना विधायक (Sailana MLA) और उसके साले की जिम्मेदारी होगी।
सैलाना (Sailana) के एक स्थानीय सोशल मीडिया हैंडलर ने भीलो की खेड़ी निवासी वृद्धा का इंटरव्यू लिया था। बताया जाता है कि इस इंटरव्यू के दौरान वृद्धा महिला ने बताया कि बारिश में उसकी झोपड़ी गिरने की समस्या लेकर वह दो बार सैलाना विधायक डोडियार (Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar) के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची थी। जब-जब वृद्धा विधायक डोडियार (Sailana MLA) के पास जाती तब उन्हें हां बाई फिर आना कहकर रवाना कर दिया जाता था। उन्हें किसी तरह की सहायता नहीं मिली। विधायक डोडियार (Sailana MLA) उनकी समस्या देखने घर तक नहीं आए। यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक डोडियार (Sailana MLA) के साले रितिक पिता देवीलाल भुज, घोटा पिता प्रभु डिंडोर, अमरसिंह पिता शांतिलाल कटारा और लखन पिता भरत पारगी ने एकजुट होकर उनके घर पर हमला बोल दिया। घर का सामान तोडफ़ोड़ करने के साथ ही वृद्धा के बेटे राधेश्याम डामर के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल कर धमकाया कि अब दोबारा किसी को कुछ कहा तो वह जान से मार देंगे। घायल बेटे राधेश्याम के साथ हुई मारपीट के मामले में पिता बद्री डामर ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296(ए) 115(2) 351(3) और 3 (5) में प्रकरण दर्ज करवाया है।
खेत से दौडक़र पिता पहुंचे थे घर

घायल राधेश्याम के पिता बद्री डामर ने आरोपियों के खिलाफ सैलाना थाने में 12 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 4 बजे खेत पर थे। तभी उनके पड़ोसी कैलाश ने मोबाइल फोन पर बताया की तेरे लडक़े के साथ मारपीट हो रही है। मैं खेत से घर आया तो मेरे लडक़े ने मुझे बताया कि विधायक डोडियार (Sailana MLA) का साला रितिक पिता देवीलाल भुज अपने अन्य तीन साथियों के साथ लात-घुसों से मारपीट की। इस दौरान रितिक ने अपने हाथ में लाए लकड़ी से उसकी पीठ पर व बायें हाथ की कलाई पर मारकर बोला कि आज तो बच गया, आईंदा कुछ बोले तो जान से खत्म कर देंगे। स्थानीय रहवासियों ने ही डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया तो पुलिस की गाड़ी भी पहुंची थी। इसके बाद पिता बद्री डामर अपने घायल बेटे को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे थे।

