रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के लोकसेवा केंद्र पर अरसे से जारी मनमानी से आमजन के साथ एडवोकेट भी परेशान हो रहे हैं। मुद्दे पर रतलाम अधिवक्ता संघ ने नवागत कलेक्टर मिशा सिंह से भेंट की। कलेक्टर को अवगत कराया कि लोक सेवा केंद्र पर आमजनता के अलावा अधिवक्ताओं को नकल प्राप्त करने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नकलें समय पर नहीं मिल पा रही हैं, शुल्क अत्यधिक लिया जा रहा है और कई बार नकल प्राप्त करने में अपील की अवधि तक समाप्त हो जाती है। साथ ही अधिवक्ताओं को घंटों लंबी कतारों में लगना पड़ता है, जिससे न तो आवेदन समय पर लग पाते हैं और न ही नकलें प्राप्त हो पाती हैं।

समस्या से पूर्व रतलाम अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी ने नवीन पदस्थ कलेक्टर मिशा सिंह का स्नेहपूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा, उपाध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, सह सचिव विरेंद्र कुलकर्णी, पुस्तकालय सचिव सुनीता वासनवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञेश वैरागी सहित कार्यकारिणी सदस्य अनिल वर्मा, सतीश वर्मा, यशपाल कुमार कैथवास, आनंद बैरागी, एवं दिव्या शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कलेक्टर सिंह को समस्या के समाधान हेतु तीन मुख्य सुझाव के साथ समस्या रखी।

समस्याओं के साथ दिए यह सुझाव
पूर्व व्यवस्था लागू की जाए, जिसमें राजस्व न्यायालय में सीधे आवेदन लगाकर नकलें प्राप्त होती थीं। अधिवक्ताओं के लिए अलग रिजर्व विंडो स्थापित की जाए, जहां से वे नकल आवेदन व प्राप्ति कर सकें। यदि यह संभव न हो तो प्रत्येक दिन दोपहर 2 से 3 बजे या निर्धारित दो घंटे का समय अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित किया जाए, ताकि इस अवधि में केवल उनके आवेदनों का निराकरण हो सके।
कलेक्टर भवन में बैठने की व्यवस्था की भी मांग
अधिवक्ताओं ने यह भी निवेदन किया कि नवीन कलेक्टर भवन में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। पीठासीन अधिकारियों के समय पर न बैठने की स्थिति में अधिवक्ताओं को लंबे समय तक खड़े रहना पड़ता है। संघ ने आग्रह किया कि भवन में अधिवक्ताओं के लिए उचित बैठने की व्यवस्था की जाए और राजस्व न्यायालय का समय भी निर्धारित किया जाए। कलेक्टर मिशा सिंह ने अधिवक्ता संघ की समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना तथा आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन मुद्दों का समाधान निकालने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।