रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्रावण मास की भक्ति और उत्साह के साथ पंचेश्वर महादेव युवा समिति इस वर्ष भी पारंपरिक कावड़ यात्रा के चतुर्थ संस्करण का आयोजन करने जा रही हैं। यह यात्रा 25 जुलाई 2025 शुक्रवार को सुबह 9 बजे रतलाम के थावरिया बाजार स्थित श्री पंचेश्वर महादेव पंचमुखी हनुमान मंदिर से आरती एवं कावड़ पूजन के साथ आरंभ होगी।
आयोजकों के अनुसार, यह यात्रा थावरिया बाजार से शुरू होकर महलवाड़ा, नगर निगम चौराहा होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचेगी। माता के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद कावड़ यात्रा महू रोड होते हुए सालाखेड़ी के रास्ते उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। तीन दिन की इस भक्ति यात्रा के अंतर्गत 28 जुलाई 2025 को प्रातःकाल रतलाम से गए श्रद्धालु बाबा महाकाल को पवित्र जल अर्पित करेंगे।
समिति की ओर से विशेष सुविधाएं
पंचेश्वर महादेव युवा समिति के अनुसार, यह यात्रा किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं है, बल्कि सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित की जाती है। यात्रा पूर्णतः निःशुल्क होगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रहने, खाने-पीने और चिकित्सा आदि की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


