26.8 C
Ratlām

NEET-2025 में अभ्यास का जलवा : रतलाम के 30 विद्यार्थियों ने पाए MBBS के सपनों के पंख

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET-2025) की प्रथम चरण काउंसलिंग का परिणाम घोषित होते ही रतलाम शहर का नाम शिक्षा जगत में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। शास्त्री नगर स्थित अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट के 30 होनहार विद्यार्थियों ने MBBS में प्रवेश पाकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि न सिर्फ रतलाम बल्कि पूरे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा विद्यार्थियों की यह कामयाबी उनकी मेहनत, लगन और संस्थान के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है। रतलाम जैसे छोटे शहर से इतनी बड़ी संख्या में MBBS चयन होना ऐतिहासिक है। इससे यह साबित होता है कि अवसर और दिशा सही हो तो किसी भी जगह से सफलता पाई जा सकती है। संस्थान ने भरोसा जताया है कि द्वितीय और तृतीय चरण की काउंसलिंग में भी ‘अभ्यास’ के कई और विद्यार्थी चयनित होंगे और प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में MBBS सीट प्राप्त करेंगे।

30 विद्यार्थियों ने चमकाया रतलाम का नाम

संस्थान से चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश के प्रमुख सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS सीट मिली है। यह उपलब्धि रतलाम सहित आसपास के जिलों के विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक है।

चयनित विद्यार्थियों की सूची (रतलाम का गौरव)

1 गरिमा डुडवे इंदर सिंह डुडवे अलीराजपुर MGM मेडिकल कॉलेज, इंदौर

2 मोहम्मद जीशान शकील जी मंदसौर नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज, जबलपुर

3 मनीष कुमावत जगदीश जी बाबरेचा, मंदसौर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रतलाम

4 भव्य जैन नितिन जी मंदसौर RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल

5 दिव्या जाट कैलाश जी पिपलौदा, रतलाम RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल

6 रचना खराडी रमेश जी सैलाना श्याम शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रीवा

7 रिया मईडा प्रेम सिंह जी रतलाम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रतलाम

8 दक्ष कुमावत राजेश जी नामली, रतलाम अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास

9 अन्नु निनामा पूंजीलाल जी सैलाना LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल

10 अक्षत डोडियार नरसिंह जी रतलाम सकलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नीमच

11 प्रतीक्षा अन्नपूर्णा जी रतलाम LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल

12 शशिभ खराडी भरत लाल जी रतलाम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दतिया

13 मीनाक्षी पाटीदार भगवती लाल जी बोदिना, रतलाम महावीर मेडिकल कॉलेज, भोपाल

14 रंजन निनामा बाबू जी पेटलावद सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर

15 पुष्पा खराडी जेता जी सैलाना RD गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन

16 निशा राठौर मुकेश जी मंदसौर श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, इंदौर

17 वैभव खराडी रंजन जी रतलाम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर

18 मोक्षा जैन रितेश जी रतलाम सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर

19 रिचा परमार मुकेश जी थांदला चिरायु मेडिकल कॉलेज, भोपाल

20 तनीषा डामोर अरविंद जी मेघनगर रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज, भोपाल

21 ललिता मईडा रतन जी मेघनगर महावीर मेडिकल कॉलेज, भोपाल

22 एरीना चारेल मुकेश जी मेघनगर अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास

23 रंजीता परमार मुकेश जी थांदला LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल

24 करीना ओहरी सुरेश जी रतलाम RD गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन

25 अर्पिता निनामा मांगीलाल जी सैलाना RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल

26 साक्षी कटारा सोहन जी थांदला अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास

27 अदिति डामोर सुखराम जी रतलाम LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल

28 निशा परमार बद्रीलाल जी रतलाम RD गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन

29 जीवन मंडलोई गिरधारी लाल जी रतलाम LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल30 पायल मोदी गोपाल जी थांदला LNCT मेडिकल कॉलेज, भोपाल

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page