रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) शहर में चोरी की वारदात का सिलसिला जारी है। एक बार फिर बदमाशों ने रतलाम (Ratlam) के व्यस्त क्षेत्र सैलाना बस स्टैंड चौराहा स्थित काटजू मार्केट में सोमवार तड़के चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाशों ने सोमवार तड़के करीब 4 बजे किरण दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये नकद और चांदी के सिक्के चुरा लिए। घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है।

घटना सज्जन किराना दुकान की है, जिसका संचालन पवन कुमार अग्रवाल करते हैं। सोमवार सुबह करीब सात बजे उनके भाई की पत्नी कचरा फेंकने निकलीं तो दुकान का शटर थोड़ा उठा हुआ नजर आया। सूचना देते ही पवन अग्रवाल मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि दुकान पर लगा ताला गायब था और शटर आधा उठा हुआ था।
काउंटर के सभी दराज खुले, गल्ला पूरी तरह खाली
दुकान के अंदर पहुंचते ही पाया गया कि काउंटर के सभी दराज खुले पड़े थे। गल्ला पूरी तरह खाली था और दुकान के भीतर सामान अस्त–व्यस्त पड़ा था। अग्रवाल के अनुसार, वे रोजाना सिल्लक घर ले जाते हैं, लेकिन रविवार रात ग्राहकी का कुछ पैसा गल्ले में ही रह गया था। बदमाश लगभग 40–50 हजार रुपये नकदी के साथ पूजा में रखे चांदी के सिक्के भी ले गए। चोरी के बाद बदमाश ताला भी उठाकर साथ ले गए।
कंबल ओढ़कर आए थे, CCTV में कैद हुए चोर
दुकानदार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी ( CCTV) कैमरों में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई है। दो अज्ञात बदमाश कंबल ओढ़कर सैलाना बस स्टैंड की दिशा से आते दिखाई दिए। दोनों कुछ देर दुकान के आसपास बैठकर नजर रखते भी देखते रहे। मौके का फायदा उठाते हुए ताला तोड़ा और शटर थोड़ा ऊपर उठाया। उनमें से एक बदमाश शटर के नीचे लेटकर दुकान में घुस गया जबकि दूसरा बाहर निगरानी करता रहा।
दुकान में घुसते ही हटाया बदमाश ने कंबल
किराना दुकान में अंदर घुसे अज्ञात बदमाश ने कंबल हटाकर इत्मिनान से एक-एक दराज खंगाला और दुकान की प्लास्टिक की थैली में नकदी भर ली। चिल्लर का डिब्बा और पूजा के सिक्के भी नहीं छोड़े। वारदात के बाद शातिर बदमाश ने खुद शटर नहीं खोला, बल्कि बाहर खड़े साथी को संकेत किया। शटर उठते ही दोनों मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान से और क्या सामान चुराया गया है, यह पता लगाने का कार्य जारी है। पुलिस सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।


