
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय पर धोलवाड़ रोड स्थित प्राचीन काला-गौरा भैरवनाथ मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी दानराशि चुरा ली, साथ ही मंदिर परिसर में तोड़फोड़ भी की। पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। इस चोरी की वारदात के बाद एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर आमजन में आक्रोश पनपा दिया है।
मंदिर समिति के लाला भैय्या गुरुजी ने बताया कि चोरी का खुलासा उस समय हुआ, जब पुजारी रोज की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने दानपात्र का ताला टूटा हुआ देखा, जिसके बाद तत्काल मंदिर समिति को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और Ratlam पुलिस को घटना की जानकारी दी।
दानपात्र नहीं खोला गया था लंबे समय से
लंबे समय से मंदिर का दानपात्र नहीं खोला गया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश करीब 10 से 15 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में देर रात करीब एक बजे दो बदमाश मंदिर के भीतर घुसते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के अनुसार बदमाशों ने पत्थर और भैरवनाथ मंदिर में लगे त्रिशूल की मदद से दानपात्र का ताला तोड़ा। इसके अलावा उन्होंने परिसर में अलाव भी जलाया। सूचना मिलने पर Ratlam पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मंदिर समिति ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


