रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय पर मुख्य पोस्ट ऑफिस में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी। अज्ञात चोर ने पोस्ट ऑफिस के मुख्य ताले और चैनल गेट तोड़कर प्रवेश किया और लॉकर को ग्राइंडर से काटकर बदमाश 7 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया। घटना का पता गुरुवार सुबह लगा, जिसके बाद रतलाम एसपी अमित कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और तत्काल चार टीआई की एक एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम) गठित की।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डाकघर परिसर के हर कोने की बारीकी से जांच की। डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए बुलाया गया। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी जांच में जुट गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरी देर रात को अंजाम दी गई। पोस्ट ऑफिस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक संदिग्ध चोर कैद हुआ है। पुलिस अब उसके आधार पर आगे की जांच कर रही है।
चार थाना प्रभारियों की टीम गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने चार थाना प्रभारियों की SIT (विशेष टीम) बनाई है। टीम को तत्काल आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने कहा
–“पोस्ट ऑफिस चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे और मामले से पर्दा उठेगा।”