रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में चोर-लुटेरे एक बार फिर पुलिस के लिए चुनौती बनकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इधर वारदातों को रोकने में नाकाम पुलिस अब घटना छिपाने में जुटी है। बदमाशों की चोरी और लूट का शिकार फरियादी की थानों पर शिकायत पर सुनवाई नहीं करते हुए उल्टा समझाया जा रहा कि मीडिया को मत बताना। जिले के कांडरवासा, रावटी थाना के रानी सिंग में लूट और चोरी के अलावा जावरा क्षेत्र में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रतलाम जिले में बाइक चोरियां, लूट व नकबजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ चुकी हैं। रावटी थाना अंतर्गत रानी सिंग में 1 अक्टूबर 2025 की रात हथियार बंद बदमाशों द्वारा किसान परिवार के घर में घुसकर सनसनी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की निष्क्रियता कुछ ऐसी रही कि बदमाशों ने दो दिन बाद फिर इस गांव के एक किसान के मकान और ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाकर पुलिस के निकम्मेपन की पोल खोलकर रख दी। रावटी पुलिस लूट की वारदात को चोरी दर्शाकर बदमाशों को सरंक्षण देने में जुटी है। अपनी नाकामी को छिपाने के लिए रावटी पुलिस लूट की सनसनी वारदात को चोरी मानकर महज दिखावे की जांच भर में जुटी है नतीजतन रावटी पुलिस को अभी तक क्षेत्र में सनसनी वारदात में शामिल बदमाशों का सुराग नहीं मिला है।
जावरा-उज्जैन बायपास पर 50 हजार की लूट
रतलाम जिले के जावरा-उज्जैन बायपास स्थित वेल्डिंग दुकान के संचालक से रविवार रात 3 बदमाश 50 हजार रुपए लूट गए थे। सोमवार को रतलाम एसपी अमित कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। वहीं 2 दिन पहले ग्राम लुहारी में हुई 3 अन्य चोरी की वारदातों की जानकारी भी सोमवार को सामने आई। एसपी कुमार को मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इनमें भी केस दर्ज किया है।
जिले में चोरों ने खोली पुलिस की पोल
केस -1
ग्राम लुहारी निवासी कौशल्याबाई राठौर ने बताया कि 3 अक्टूबर 2025 की सुबह 3.30 से 4 बजे के बीच 3 बदमाश घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। बेटा राजेश राठौर आगे के कमरे में सो रहा था। उसे लांघते हुए बदमाश पीछे के कमरे में आ गए और आलमारी टटोलने लगे। तभी मेरी नींद खुल गई तो बदमाशों ने कहा कि तुम चुपचाप पैसा और जेवर दे दो, हम तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे। वे आलमारी से 15 हजार रुपए नकद, एक जोड़ी पायल व बड़ा मंगल सूत्र ले गए। जाते-जाते मेरे गले से एक छोटा मंगल-सूत्र छीन लिया। सिर्फ ये ही नहीं मेरी पायल व कान के टॉप्स भी उतरवा लिए और ले गए। उनमें से एक के हाथ में चाकू व दूसरे के हाथ में लाठी थी।
केस -2
ग्राम लुहारी निवासी विनोद डांगी ने बताया कि महू-नीमच हाइवे स्थित लुहारी फंटे पर मेरी सांवरिया स्टील नाम से बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। करीब 9.30 बजे 2 बदमाश दुकान के पीछे का चद्दर उठाकर अंदर घुसे। उनमें से एक ने नकाब पहना था और दूसरे ने नहीं। अंदर घुसने के बाद जैसे ही लाइट जली और उन पर रोशनी पड़ी तो दूसरे ने भी नकाब पहनकर चेहरा ढंक लिया। वे आलमारी में से 7 हजार रुपए नकद ले गए। सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। ग्राम लुहारी के ही गोपाल सूर्यवंशी के घर में भी चोरी हो गई। गोपाल ने बताया कि मेरे पिता अमृतराम सूर्यवंशी (70) घर में सो रहे थे। थे। रात 2 बजे बदमाश घर में घुसे और आलमारी उठाकर पीछे खेत में ले गए। वहां ताला तोड़ा और 5 हजार रुपए निकालकर ले गए।


