
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के सैलाना में स्थित सैलाना पब्लिक स्कूल का माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। स्कूल के छात्र शुभम चौधरी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में छठां स्थान हासिल कर विकासखंड में पहला तो छात्रा वर्षा सिसोदिया ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखंड में दूसरा स्थान हासिल किया।


इसी तरह कविता सिराना ने 500 में से 461, कनिका सोलंकी ने 455 एवं सोनम सिंगाड़ ने 445 अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। स्कूल के शिक्षक चितरंजनसिंह सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष भी हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम बेहतर रहा है। विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्राचार्य एवं स्टाफ ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


