25.8 C
Ratlām
Sunday, July 13, 2025

रतलाम के पास दर्दनाक हादसा :  मां ने बच्चों की जान बचाने में तोड़ दिया दम

रतलाम के पास दर्दनाक हादसा :  मां ने बच्चों की जान बचाने में तोड़ दिया दम

– बिना अनुमति (Permission) चल रही थी सैयद अख्तर अली की खदान 

रतलाम वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम कुआझागर (Kuwajhagar) थाना शिवगढ़ के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीती शाम को एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को पानी में डूबने से बचाया लेकिन खुद पानी भरे गड्ढे में डूब गई और उसकी मौत हो गई। ग्राम सरपंच राकेश डोडियार ने बताया कि यह खदान सैयद अख्तर अली (Syed Akhtar Ali) की है, जिसके पास पंचायत से कोई परमीशन (Permission) नहीं है। खदान लंबे समय से बंद है लेकिन इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जो बारिश के पानी से भर जाते हैं। उन्होंने कहा, “प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की खतरनाक जगहों की जांच कराए और इन्हें बंद करे।”

यह हादसा उस समय हुआ जब गांव की प्रमिला पति सुरपाल (Pramila w/o Surpal) अपने 5 और 4 साल के दो बेटों के साथ पानी में नहाने (Bathing) गई थी। वह पास ही कपड़े धो (Washing Clothes) रही थी और बच्चे पास ही पानी भरे गड्ढे (Water-filled Pit) के किनारे खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे पानी में गिर गए। मां ने झिझके बिना गड्ढे में छलांग लगाई और दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन खुद गहराई में डूब गई।

आधे घंटे बाद ग्रामीणों को लगी भनक

घटना के समय आसपास कुछ और बच्चे मौजूद थे। जब काफी देर तक महिला बाहर नहीं आई तो बच्चों ने गांव में जाकर जानकारी दी। इसके बाद गांव के लोग और ग्राम सरपंच (Village Head) राकेश डोडियार मौके पर पहुंचे और पुलिस (Police) को सूचना दी गई।

20 फीट गहरे पानी में मिली महिला की लाश

ग्रामीणों की मदद से लगभग आधे घंटे की खोजबीन के बाद महिला का शव 20 फीट गहरे गड्ढे से निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा (Panchnama) तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतका के पति सुरपाल ने बताया कि हादसे के वक्त वह गांव में नहीं थे। जब उन्हें सूचना मिली, तो वह तुरंत पहुंचे। उन्हें हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।

थाना प्रभारी बोले, जांच जारी

शिवगढ़ थाना प्रभारी (Police Station In-charge) मोहनसिंह मौर्य ने बताया कि महिला की मौत बच्चों को बचाने के प्रयास में डूबने से हुई है। मर्ग (Unnatural Death Case) कायम कर जांच की जा रही है।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page