– बिना अनुमति (Permission) चल रही थी सैयद अख्तर अली की खदान
रतलाम वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम कुआझागर (Kuwajhagar) थाना शिवगढ़ के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीती शाम को एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को पानी में डूबने से बचाया लेकिन खुद पानी भरे गड्ढे में डूब गई और उसकी मौत हो गई। ग्राम सरपंच राकेश डोडियार ने बताया कि यह खदान सैयद अख्तर अली (Syed Akhtar Ali) की है, जिसके पास पंचायत से कोई परमीशन (Permission) नहीं है। खदान लंबे समय से बंद है लेकिन इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जो बारिश के पानी से भर जाते हैं। उन्होंने कहा, “प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की खतरनाक जगहों की जांच कराए और इन्हें बंद करे।”
यह हादसा उस समय हुआ जब गांव की प्रमिला पति सुरपाल (Pramila w/o Surpal) अपने 5 और 4 साल के दो बेटों के साथ पानी में नहाने (Bathing) गई थी। वह पास ही कपड़े धो (Washing Clothes) रही थी और बच्चे पास ही पानी भरे गड्ढे (Water-filled Pit) के किनारे खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे पानी में गिर गए। मां ने झिझके बिना गड्ढे में छलांग लगाई और दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन खुद गहराई में डूब गई।
आधे घंटे बाद ग्रामीणों को लगी भनक
घटना के समय आसपास कुछ और बच्चे मौजूद थे। जब काफी देर तक महिला बाहर नहीं आई तो बच्चों ने गांव में जाकर जानकारी दी। इसके बाद गांव के लोग और ग्राम सरपंच (Village Head) राकेश डोडियार मौके पर पहुंचे और पुलिस (Police) को सूचना दी गई।
20 फीट गहरे पानी में मिली महिला की लाश
ग्रामीणों की मदद से लगभग आधे घंटे की खोजबीन के बाद महिला का शव 20 फीट गहरे गड्ढे से निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा (Panchnama) तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतका के पति सुरपाल ने बताया कि हादसे के वक्त वह गांव में नहीं थे। जब उन्हें सूचना मिली, तो वह तुरंत पहुंचे। उन्हें हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।
थाना प्रभारी बोले, जांच जारी
शिवगढ़ थाना प्रभारी (Police Station In-charge) मोहनसिंह मौर्य ने बताया कि महिला की मौत बच्चों को बचाने के प्रयास में डूबने से हुई है। मर्ग (Unnatural Death Case) कायम कर जांच की जा रही है।