26.9 C
Ratlām

वंदेमातरम् न्यूज ने रचा इतिहास : रतलाम प्रेस क्लब के उत्कृष्टता पुरस्कार में तीसरी बार श्रेष्ठ पत्रकारिता का पाया सम्मान

- आमजन की आवाज बना वंदेमातरम् न्यूज, इस बार फिर पहला सम्मान पाकर बनाया अलग मुकाम 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक पुरस्कार समारोह-3 का भव्य समारोह हुआ । इस भव्य आयोजन में भी वंदेमातरम् न्यूज ने अपनी सटीकता और विश्वशनीयता को कायम रखते हुए लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता का सम्मान पत्रकार असीम राज पाण्डेय ने हासिल किया है।  बता दें कि वंदेमातरम् न्यूज डॉट कॉम ने कम समय में आमजन की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित कर आमजन की आवाज बन चुका है। लगातार तीसरी बार वंदेमातरम् न्यूज डॉट कॉम के पत्रकार असीम राज पाण्डेय ने निरंतर तीसरी बार श्रेष्ठ पत्रकारिता का पुरस्कार मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में और महापौर प्रह्लाद पटेल, रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम सहित रतलाम एसपी अमित कुमार के विशेष आतिथ्य में हासिल किया। 

पत्रकारों के भाल पर लगा उत्कृष्टता का तिलक के भव्य समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम प्रेस क्लब ने पिछले तीन वर्षों में पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। मैंने देशभर के अनेक प्रेस क्लब देखे हैं, लेकिन जिस निरंतरता और अनुशासन के साथ रतलाम प्रेस क्लब काम कर रहा है, वह अद्वितीय है। भवन निर्माण से लेकर नियमित सफल आयोजनों तक, यहां के वर्तमान अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यश (बंटी) शर्मा सहित सभी कार्यकारणी की कार्यशैली अनुकरणीय है। कैबिनेट मंत्री काश्यप ने कहा कि समारोह  को करना सरल होता है, लेकिन निरंतरता कायम रखना सबसे अनूठी ताकत है। क्योंकि सही लिखा जाए या गलत लिखा जाए, दोनों अच्छे हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह क्लब ने निर्णायकों के साथ निष्पक्षता को कायम रखा है, वह अनूठी उपलब्धि है। यही वजह है कि दुनिया में नोबेल और ज्ञानपीठ जैसे पुरस्कारों की प्रतिष्ठा उनकी जूरी की विश्वसनीयता से होती है। रतलाम प्रेस क्लब की स्वयं की बेवसाईट को भी खुद बनाना इसके सदस्यों की अथक समर्पण का उदाहरण है। खास बात है कि आपने दिवंगतों के नाम पर पुरस्कार देकर और उनके परिवारों को जोड़कर जो परंपरा बनाई है, वह पत्रकारिता और साहित्य दोनों के लिए प्रेरणादायी है। समारोह को महापौर प्रह्लाद पटेल, रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम सहित रतलाम एसपी अमित कुमार ने विशेष अतिथि बतौर संबोधित कर रतलाम प्रेस क्लब के कार्यों के अलावा पत्रकारों की निष्पक्षता को खूब सराहा। समारोह के शुरुआत में इंदौर एसीपी अमित कुमार (आईपीएस) भी समारोह से टेलिफोनिक रूप से जुड़े, उन्होंने आयोजन के लिए प्रशंसा की।

श्रेष्ठ का चुनाव बेहद मुश्किल

आयोजन में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु ने कहा कि वे आयोजन में हर बार खबरों के चयन में इसलिए परेशान हो जाते हैं, क्योंकि सभी प्रविष्ठियां बेहतरीन खबरों की होती है। कृषक जगत के संपादक और जूरी मेम्बर सचिन बोंद्रिया ने कहा कि रतलाम से जिस गहराई और शोध परक खबरों का प्रकाशन हो रहा है वो अपने आप में अनूठा है। इस आयोजन से युवाओं को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से आयोजन की प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया। जूरी में आशुतोष नवाल और हर्षवर्धन प्रकाश भी मंचासीन रहे।

समाज और निर्णायकों का सहयोग

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संस्थाध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने कहा कि पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन उनकी समस्याओं और विशेषकर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मंच बहुत कम है। इसलिए रतलाम प्रेस क्लब ने अपने ही साथी सदस्यों के अच्छे कार्यों को सराहने के लिए यह शुरुआत की थी, और गर्व का विषय है कि तीसरे सौपान को भी हम सफलता पूर्वक कर पाए हैं। इसमें समाज के हर अंग हमें पूरा सहयोग मिला है,विशेषकर सहयोगियों और निर्णायकों का।

रतलाम के इन होनहार पत्रकारों को मिला सम्मान

IMG 20250928 WA0008

1 – डिजिटल केटेगरी में गोपाल सिंह नेपाली स्मृति पुरस्कार वंदेमातरम् न्यूज डॉट कॉम के प्रधान संपादक असीमराज पाण्डेय को, जयकुमार जलज स्मृति पुरस्कार सौरभ कोठारी को, स्व. अजहर हाशमी स्मृति पुरस्कार संयुक्त रूप से केके शर्मा और दिव्यराज सिंह राठौर को प्राप्त हुआ।

2 – प्रिंट केटेगरी में विवेक बाफना को स्व. देवकृष्ण व्यास, संजय पाठक को स्व. प्रभाकर माचवे, विकल्प मेहता को स्व. वेद प्रताप वैदिक

3 – इलेक्ट्रानिक आनंद सिंह छाजेड़ स्मृति पुरस्कार सुधीर जैन को, स्व. इंगित गुप्ता स्मृति पुरस्कार साजिद खान को और स्व. इंदर तिवारी स्मृति पुरस्कार राजेंद्र केलवा को प्राप्त हुआ।

4- खेल केटेगरी का स्पेशल अवार्ड महाराज सज्जन सिंह स्मृति पुरस्कार चंद्रशेखर सोलंकी को भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनुज शर्मा ने स्वर्गीय शिवचरण जी शर्मा की स्मृति में प्रदान किया। 

5 – कृषि क्षेत्र में स्पेशल अवार्ड हेमंत कुमारी चौधरी स्मृति पुरस्कार अदिति मिश्रा को प्राप्त हुआ।

6- फोटोग्राफी में स्व. कृष्णकांत शुक्ला स्मृति पुरस्कार मिला धरम वर्मा को।

7 – स्व. ओमप्रकाश दवे स्मृति में साप्ताहिक, पाक्षिक पत्रकारिता के लिए सुरेंद्र छाजेड़ को पुरस्कृत किया गया।

8 – दशकों से निरंतर पत्रकारिता के लिए स्व. बीएल मीणा, वंदना मीणा की स्मृति में लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ पत्रकार रमेश टांक को प्रदान किया गया।

समारोह में यह हस्तियां हुई प्रमुख रूप से शामिल

रतलाम प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक पुरस्कार भव्य समारोह-3 में  पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,  मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला मंत्री और भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनुज शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष विपलव जैन, पार्षद निशा सोमानी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पवन सोमानी, निलेश गांधी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा, पूर्व अध्यक्ष अभय शर्मा, राजीब ऊबी, जिला योजना अधिकारी बीके पाटीदार, समाजसेवी गोविंद काकानी, मोहन मुरलीवाला, डीएसपी अजय सारवान, किशोर पाटनवाला, आनंद सोनी, टीआई गायत्री सोनी, साहित्यकार मुरलीधर चांदनीवाला, आशीष दशोत्तर, विजय सिंह चौहान, कांग्रेस अध्यक्ष राजीव रावत सहित शहर के कई गणमान्य जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page