रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। केंद्र सरकार के जीएसटी की दरों में कटौती के बाद भी नमकीन के भाव नहीं घटे हैं। इस पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने नमकीन निर्माता एवं विक्रेता संघ के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता मनोहर पोरवाल से मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक पत्र भी सौंपा, जिसमें नमकीन निर्माण में उपयोग होने वाली वस्तुओं के कोड और जीएसटी की दर का विवरण देते हुए नमकीन के दाम कम करवाने की मांग की गई। पंचायत के प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने कहा कि नमकीन निर्माण में उपयोग होने वाली सभी वस्तुओं पर एक सप्ताह पहले ही सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी लागू है, जो पहले 12 से 18 फीसदी तक थी। इसके बावजूद नमकीन के दाम कम नहीं किए जा रहे हैं। इस पर पोरवाल ने कहा कि वे सभी व्यवसायियों से चर्चा कर ग्राहकों को राहत दिलाने की दिशा में प्रयास करेंगे। पोरवाल ने नमकीन व्यवसायियों की परेशानियों से भी अवगत कराया। कहा कि रतलामी सेव के नाम पर बाहर के उत्पादक और ब्रांड मुनाफा कमा रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में महेंद्र भंडारी, श्याम ललवानी, सत्येंद्र जोशी, कमलेश मोदी, नीरज कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे। मिठाई-नमकीन विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन खिलौसिया ने बताया कि हम खुद चाहते हैं कि सस्ता नमकीन बेचा जाए, लेकिन जब तक कच्चा माल सस्ता नहीं होगा, तब तक हम ऐसा नहीं कर सकते। जैसे ही कच्चा माल सस्ता होगा, उसके अनुसार हम नमकीन बेचना शुरू कर देंगे।


