रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के आलोट में सरकारी वेयर हाउस मैनेजर की आत्महत्या के मामले में लगातार हो रहे खुलासे के बाद अब पुलिस भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त हो गई है। रतलाम एसपी अमित कुमार ने दोनों आरोपी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
14 दिसंबर को मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पर्पोरेशन के आलोट शाखा प्रबंधक आरडी शर्मा ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर आलोट थाना पुलिस ने ताल निवासी भाजपा नेता एवं वेयर हाउस संचालक मनोज काला और राजेश परमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था। वहीं बुधवार को एक आरोपी के भाई ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सुसाइड नोट के साथ ही कॉर्पोरेशन की प्रारंभिक जांच को ही गलत ठहराया है।
वेयर हाउस मैनेजर सुसाइड
बता दें कि आरडी शर्मा ने सुसाइड नोट में लिखा था, श्रीमान वेयर हाउस के संचालक मनोज काला S/O श्रीलाल, राजेश परमार S/O श्री मांगीलाल जी परमार संचालक कृष्णा एग्रो सर्विसेज ताल मेरी मृत्यु के जवाबदार हैं। एक वर्ष से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। इन्होंने गोदामों में जमा स्टॉक गायब कर दिया।’
भोपाल टीम भी दे चुकी नोटिस
भोपाल से आई राज्य स्तरीय मध्यप्रदेश वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन टीम ने प्रारंभिक जांच में दोनों नेताओं के गोदाम पर गेहूं समेत अन्य स्टॉक कम होने और उपज का रखरखाव सही से नहीं करने के लिए नोटिस जारी किया। गोदाम को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। इस बीच बुधवार को आरोपी नेता राजेश परमार के भाई ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार बचाव में सामने आए। उन्होंने आलोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सामने सुसाइड नोट और कॉर्पोरेशन की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को गलत बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
सुसाइड नोट हैंडराइटिंग एक्सपर्ट को भेजा
मैनेजर के कमरे से मिला सुसाइड नोट को जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट भोपाल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। – शंकरसिंह चौहान, थाना प्रभारी आलोट