परिजन के साथ पुलिस को सायबर ठगी की आशंका, निकाली जा रही कॉल डिटेल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बड़ोदिया निवासी 29 वर्षीय विनोद पिता रणजीत मकवाना पांच दिन से घर से लापता है। बेटे की तलाश में विनोद के दोस्त और परिचितों सहित परिवारों के यहां तलाश रहे पिता रणजीत और परिजन काफी परेशान हैं। लापता युवक के पिता रणजीत ने बताया कि 21 जनवरी 2025 की शाम करीब 7.30 बजे बेटा विनोद घर पर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर खेत का बोलकर निकला था। अगले दिन सुबह तक विनोद घर नहीं लौटा तो पिता खेत पहुंचे। खेत से उनका बेटा विनोद गायब मिला। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत सालाखेड़ी पुलिस चौकी पर विनोद मकवाना की गुमशुदगी दर्ज की गई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को लापता बेटे के पिता रणजीत मकवाना ने बताया कि 21 जनवरी की दोपहर एक अनजान नंबर से विनोद के मोबाइल पर फोन आया था। मोबाइल की कॉल हिस्ट्री निकालने के बाद पुलिस ने पाया कि उक्त नंबर से मोबाइल पर आए क्यूआर कोड पर विनोद ने लापता होने के पहले 6 हजार रुपए सेंड भी किए हैं। संबंधित नंबर पर पुलिस ने जांच के दौरान चर्चा की तो सामने वाले ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर से बोल रहा है। जब पुलिस ने पूछा कि उसके द्वारा जो क्यूआर कोड भेजकर विनोद से रुपए मंगवाए हैं वह किस बात के हैं। इस पर संबंधित (अनजान नंबर) व्यक्ति ने बताया कि विनोद पहले हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में कबाड़ बिनने का काम करता था और उसे 5 हजार रुपए उधार दिए थे। ब्याज सहित विनोद नेउसे 6 हजार रुपए वापस लौटाए हैं। यह कहानी लापता युवक विनोद के पिता रणजीत और परिजन को गले नहीं उतर रही है। रणजीत ने बताया कि उसका बेटा विनोद कभी रतलाम में काम पर नहीं आया तो पश्चिम बंगाल कैसे जा सकता है। रतलाम के स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि पिता ने लापता बेटे विनोद मकवाना की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। लापता होने से पहले युवक ने 6 हजार रुपए क्यूआर कोड के माध्यम से ट्रांसफर भी किए हैं। मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के साथ लापता युवक की खोजबीन जारी है।
मंदिर में करता था पूजा-पाठ
लापता विनोद के पिता रणजीत ने बताया कि वह खेती और मजदूरी करता है। उसका एक बेटा विनोद है और एक बेटी है जिसकी वह शादी कर चुके हैं। विनोद स्वयं के खेत के अलावा गांव में ही अन्य स्थानों पर मजदूरी का भी काम करता था। इसके अलावा विनोद गांव में सगस बावजी के मंदिर में पूजा-पाठ भी करता था। 21 जनवरी 2025 की शाम को घर से खेत पर जाने के दौरान उसने सफेद रंग का शर्ट, नीले कलर का पेंट और काले रंग की जर्कीन के अलावा पैरों में नायलोन के काले रंग के जूते पहन रखे हैं। पिता रणजीत ने आमजन से अपील की है कि किसी को भी उनका बेटा विनोद या हमशक्ल नजर आए तो वह मोबाइल नंबर 9617285984 पर सूचना दे सकते हैं।