रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र अंतर्गत नदी की रपट पर बहते पानी के बीच बाइक से निकलने के दौरान जीजा-साला नदी में बह गए। जीजा तो 4 किमी दूर जाकर किनारे पहुंच गया। साला 19 घंटे बाद भी नहीं मिला। शुक्रवार को एसडीईआरएफ फिर से उसकी तलाश करेगी।
बाजना क्षेत्र के गांव डाबर के लक्ष्मण पिता कालू ने बताया कि जमाई राजेश पिता हकरू निवासी जाम्बुवानिया मेरी बेटी उर्मिला को लेने घर आया था। बुधवार की रात 10 बजे जमाई राजेश और मेरा बेटे राहुल (20) ने खाना खाया और रात 10 बजे बाइक से घूमने निकल गए। बाइक राहुल चला रहा था। ये गांव से लालपुरा-मानपुरा होते हुए 8 किमी दूर ग्राम झरनिया पहुंचे। यहां तेलनी और मोई नदी का संगम है। बाजना थाना प्रभारी रणजीत मकवाना ने बताया कि यहां 8 फीट ऊंची रपट पर पानी बहने के बावजूद उस पर से बाइक लेकर निकले। बाइक का संतुलन बिगड़ा तो दोनों बाइक समेत नदी में बह गए। घटना रात पौने 12 बजे की है। जीजा राजेश करीब पौन घंटे बाद ग्राम गढ़ीकटारा के यहां निकला और उसने अपने पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी। वहां से सूचना राजेश के ससुराल पहुंची और परिजन मौके पर पहुंचे। गुरुवार की सुबह 8 बजे से ग्रामीण और एसडीईआरएफ की टीम राहुल और उसकी बाइक तलाश कर रही है लेकिन शाम 7 बजे तक कुछ नहीं मिला।
तीन साल पहले ही शादी हुई है राहुल की
नदी में बहे राहुल की तीन साल पहले ही शादी हुई है। उसकी पत्नी रीता और एक साल का बेटा है। मां कांतूबाई समेत पूरा परिवार परेशान है। राहुल 10वीं तक पढ़ा है और उसके बाद खेती कर रहा है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


