रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सप्ताह भर पूर्व उज्जैन कार्तिक मेले में बहन से छेड़छाड़ के विरोध में युवक की नृशंस हत्या के मामले में जिला मुख्यालय पर हिंदू संगठन की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नाम संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और आरोपियों के परिवार को मतदान का अधिकार समाप्त करने की मांग प्रमुखता से की गई है।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को उज्जैन स्थित मेले में 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे प्रमुख कारण आरोपियों द्वारा युवक की बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना बताया जा रहा है। उक्त वारदात में रतलाम के विभिन्न समाज संगठनों में काफी रोष व्याप्त है। समाज प्रमुखों की ओर से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम जिला प्रशासन को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन कलेक्टोरेट में सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग की गई। इस दौरान जैन समाज से महेंद्र गादिया, ब्राह्मण समाज से नरेंद्र त्रिवेदी, सुनील शर्मा, राजपूत समाज से मनोहरसिंह चौहान, राजसिंह राठौर सहित अग्रवाल समाज, माली समाज, दर्जी समाज, दमामी समाज, श्री ब्राह्मण स्वर्णकारण समाज और विभिन्न समाजों के प्रमुख विशेष रूप से मौजूद थे।