25.2 C
Ratlām

रेलवे गृह निर्माण हाउसिंग सोसायटी के 11 डायरेक्टर जीते, सुलझाएंगे रेरा का पेंच

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे मेंस गृह निर्माण हाउसिंग सोसाइटी संचालक मंडल के चुनाव में 11 डॉयरेक्टर विजयी हुए है। सोसायटी के नाम जमीन व काटे गए प्लॉट आबंटन में आ रही परेशानियों को दूर किया जाएगा।
सदस्यों का कहना है कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा रेल परियोजना में रेलवे गृह निर्माण समिति की जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजे का निदान पहली प्राथमिकता रहेगी। अधिग्रहित जमीन का राजस्थान सरकार से मुआवजा नही मिला।
1986 में समिति का गठन
दरअसल वर्ष 1986 में रेलवे गृह निर्माण समिति का गठन हुआ था। इसमें रेलवे कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए तथा 690 सदस्य शामिल हुए थे। नए नियमों के मुताबिक कॉलोनी मे रेरा का पेंच फंसा है। डायरेक्टर चुनाव के बाद नए सदस्यों को शामिल कर रणनीति बनाई जाएगी।
36.5 बीघा जमीन पर काटे थे प्लॉट
सागोद रोड से सटे धोलावड़ रोड पर 36.5 बीघा जमीन ख़रीदी गई। 30 बाय 50 के 550 प्लॉट काटे गए। इनके आबंटन की प्रकिया के बीच वर्ष 2014 में डूंगरपुर-बांसवाड़ा लाइन के लिए 2 बीघा से अधिक कोने की जमीन अधिग्रहित कर ली गई। इसके बावजूद राजस्थान सरकार से मुआवजा नही मिला।
चुनाव में ये जीते डॉयरेक्टर
आरके सोनी चुनाव अधिकारी व विकास खराड़ी प्रकाशक के निर्देशन में रविवार को चुनाव हुए। इसमें उम्मीदवार पंकज परमार, दिलीप कुलकर्णी, रामकृष्षसिंह राठोड़, किशनलाल गोचर, नरेन्द्र मोहन रामपाल, ईश्वर लाल पंवार, दिनेशचन्द्र संघवी, आनंद राम कृष्षनी, सुरेशचन्द्र व्यास, वीणा पारसमल मोदी, उर्मिला गिरीश चन्द्र शर्मा विजयी हुए।

https://www.kamakshiweb.com/

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page