
पुलिस की गिरफ्त में आया नाबालिग, मिल गया पर्स
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मंदसौर में लेबर कोर्ट के जज जय पाटीदार की कार से पर्स चुराने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पर्स में उनके दस्तावेज के साथ ही दो तोला सोने का आभूषण रखे हुए थे। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई हुए बाल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।


जानकारी के अनुसार जज किसी कार्य से रतलाम आए थे। वे पॉवर हाउस रोड से मंगलवार शाम कार से जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति जो पैदल जा रहा था उसने इशारा करके कहा कि कार से कुछ आइल टपक रहा है। जज ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन सैलाना रोड ओवर ब्रिज पर कार रोककर बोनट चेक किया। बोनट खोलकर चेक करके जैसे ही वे कार में लौटे तो सीट पर रखा उनका पर्स गायब हो गया। पर्स में उनके दस्तावेज के साथ ही दो तोला सोने का आभूषण गायब हो चुका था। जज की रिपोर्ट पर चौकी हाट रोड थाना डीडी नगर पर अज्ञात व्यक्ति की विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।



टीम बनाई और मिल गई सफलता
अज्ञात आरोपी की पहचान एवं चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र कुमार गडरिया एवं चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लेकर चोरी गया समान 02 तोला सोना, पर्स, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड सहित कुल 1 लाख 30 हजार कीमती चोरी किया सामान बरामद किया।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


