
– सैलाना के सराफा व्यापारी की शिकायत पर हुई कार्रवाई, दो आरोपी हैं फरार
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय की सैलाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह तक पहुंची है। गिरोह में शातिर महिला आरोपी पहले मोबाइल फोन से व्यापारियों को दोस्ती के जाल में फंसाती है फिर उसके दो अन्य साथी मिलकर संबंधित व्यापारियों से वसूली का खेल खेलते हैं। पूरे मामले में गिरोह में शामिल आरोपी सुनील (18) पिता सूरजमल निनामा को गिरफ्तार किया है, जबकि शातिर महिला और एक अन्य सदस्य अभी फरार है।


पुलिस के मुताबिक सैलाना के सराफा व्यापारी दयाशिव पिता नानालाल सोनी मूलत: रतलाम के श्रीनगर कॉलोनी निवासी ने विगत 22 फरवरी को थाने में सूचना दी थी कि एक महिला द्वारा फोन पर दोस्ती करने के बहाने उसे सालमगढ़ (प्रतापगढ़) में बुलाकर अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर उससे 5 हजार रुपए नगद लेने के साथ 25 हजार रुपए ऑनलाइन एकाउंट में ट्रांसफर करवाए हैं। शिकायतकर्ता दयाशिव सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि एक बार उससे 30 हज़ार रुपए लेने के बाद भी आरोपियों के द्वारा निरंतर फोन करके व्यापारी से फिर रुपयों की मांग की जा रही है। व्यापारी की सूचना पर थाना सैलाना पर आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 323,294, 327 और 34 में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने प्रतापगढ़ के दलोट से व्यापारी से रुपए वसूलने वाले ब्लैकमेलिंग के इस खेल में शामिल आरोपी सुनील निनामा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में शातिर महिला राधा निवासी ग्राम शिवना (प्रतापगढ़) और कमजी निवासी ग्राम उमरिया गंटाली (प्रतापगढ़) की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार पूर्व में भी अगर किसी के साथ इस गिरोह द्वारा ब्लैकमेलिंग की गई है तो वह भी अपनी शिकायत संबंधित थाने पर दर्ज करवा सकता है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


