– उत्तर प्रदेश के चार बदमाश होटल में बैठ कर रहे थे कारनामा, औद्योगिक पुलिस ने मारा छापा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। ब्रांडेड कंपनी हिंदुस्तान लीवर का कैमिकल और रीठा के घोल नकली शैंपू बनाकर गली मोहल्लों में बेचने वाले चार बदमाशों को रतलाम औद्योगिक पुलिस ने पकड़ा है। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। जो कि रतलाम में लंबे समय एक होटल में किराये से रहते हुए नकली शैम्पू बना रहे थे। हालांकि औद्योगिक पुलिस ने दबिश देने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मामला स्टेशन रोड थाने के सुपुर्द किया है।

रतलाम के दिलबहार चौराहा स्थित होटल सुख सागर के पहले माले के रुम में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात पुलिस ने दबिश दी थी। कमरे के अंदर चार लड़के शैम्पू की बोतलों की होट गन से प्लास्टिक में पैकिंग कर रहे थे। मौके से खाली अधिकांश बॉटले हिंदुस्तान लीवर कंपनी की पाई गई है।पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो बताया कि वह दिल्ली से शैम्पू की खाली बोतलें खरीदकर लाते है। जिनको अच्छी तरह साफ करके उनके अंदर सतरीटा के अलावा कैमिकल पाउडर व नमक की मदद से नकली शैम्पू तैयार कर ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में भरते है। बाद में गली-मोहल्लों में घूमकर उस शैम्पू को ब्रांडेड कंपनी का बताकर 30 से 40 प्रतिशत कम कीमत में बेचते थे। इनके पास से शैम्पू बनाने व पैकिंग को लेकर लाइसेंस भी नहीं पाया।
अवैध धंधे में लिप्त यह हैं आरोपी
पुलिस ने नईम (22) पिता शफीक मोहम्मद, दानीश (20) पिता शफीक मोहम्मद, राहुल खान (21) पिता शेर मोहम्मद एवं राजुद्दीन (24) पिता शरीफ सभी निवासी ग्राम इस्लाम नगर टेडी बगीया थाना फाउन्डीनगर जिला आगरा (यूपी) के खिलाफ धारा 349,318(1), 318(2), 318(3), 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
ब्रांडेड कंपनियों की खाली बॉटल मिली
पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से शैम्पू बनाने की सामग्री के अलावा हिंदुस्तान लीवर, डव, केश कांति, हिमालया. लोरेस, हेड एंड शोल्डर, केश किंग आदि कंपनियों के खाली व भरे डिब्बे जप्त किए। साथ ही पैकिंग करने की होट गन, प्लास्टिक की पन्नीया, नमक के पैकेट, 4-5 लीटर भरी सतरीटा कैमिकल की केन, एक टब, एक बाल्टी भी जप्त की। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी रात में होटल में बैठकर नकली शैम्पू तैयार करते थे और सुबह होते ही यह आमजन को बेचकर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे।