42 साल के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए जोशी, तहसीलदार बोले – इतनी लंबी नौकरी में बेदाग रहना सबसे बड़ी उपलब्धि

जावरा, वंदेमातरम् न्यूज।
जावरा में एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं उप तहसील बड़ावदा में सेवारत रहे चंद्रशेखर जोशी जमादार गत दिवस सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत्ति पर मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील शाखा जावरा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ जावरा, कोटवार संघ, पुलिस विभाग एवं विभिन्न संगठनो द्वारा शाल श्रीफल से श्री जोशी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया थे। विशेष आतिथ्य नायब तहसीलदार टप्पा ढोढर नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार टप्पा बड़ावदा राजेश श्रीमाल, थाना प्रभारी बड़ावदा मनोज जादौन एवं प्रभारी सीएमओ बड़ावदा रमेश कुमावत का रहा। तहसीलदार सिसोदिया ने कहा कि राजस्व जैसे कठिन विभाग में 42 साल बेदाग सेवा देना अपने आप में उपलब्धि है। आपका सरल और सहजतापूर्ण व्यवहार नई पीढ़ी को बहुत कुछ सीखाता है। नायब तहसीलदार गर्ग ने कहा कि आज के समय मे 42 साल सर्विस करना ही अपने आप में गौरव की बात है। नायब तहसीलदार श्रीमाल ने कहा कि आज से आपकी दूसरी पारी शुरू हुई है हम सब उसके लिए शुभकामनाए देते हैं। थाना प्रभारी जादौन एवं प्रभारी सीएमओ कुमावत ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पटवारी संघ जावरा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर जोशी को सम्मानित किया। अभिभाषक संघ जावरा द्वारा भी जोशी एवं उनकी धर्मपत्नी संतोष जोशी को सम्मानित किया गया। इससे पहले पटवारी संघ अध्यक्ष गोपाल रावत, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, ईश्वरसिंह चंद्रावत, नवीन शर्मा, संजय कुशवाह, कैलाश निनामा, हरीश राठौर, त्रिलोक शर्मा, राधेश्याम गरवाल,अभिषेक व्यास, रामचंद्र निनामा, रामचंद्र वर्मा, घनश्याम डिंडोर ,शैलेन्द्र पाटीदार, विकास जैन, सुनील बोस, सुनील देवड़ा, मनीष राठौर, गोपाल प्रजापति, गट्टूसिंह परिहार, मुरलीधर निब्बे, अभिभाषक संघ अध्यक्ष कृष्ण वल्लभ शर्मा, तन्मय सोनी, भूपेंद्र निम्बोल, शिक्षक जयप्रकाश आदि विभिन्न संगठन के पदाधिकारियो ने जोशी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाटीदार ने किया। आभार सुदीप रावल ने माना।

Related articles

ठगबाज पटवारी : बागड़ी पर कसने लगा क़ानूनी शिकंजा, 48 घंटे में दूसरी FIR

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा...

आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ : सदैव मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए – राज्यपाल गहलोत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर...

जिस्म के धंधे से आईफोन : परवलिया डेरे में देहव्यापार करती नाबालिग बरामद, देशभर में जिस्मफरोशी से बदनाम है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।मध्यप्रदेश का रतलाम यूं तो सेंव, साड़ी व सोने के लिए पहचाना जाता है। वर्तमान में...

कॅरियर मेला : युवाओं के लिए नए अवसर, इन्हें पहचाने ओर उपयोग करें – विधायक काश्यप

मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन...
error: Content is protected by VandeMatram News