सैलाना के एकलव्य आदर्श विद्यालय में लापरवाही की हद ऐसी, स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना के एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र बुधवार दोपहर से लापता है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी छात्र का पता नही चलने से परिजनों में आक्रोश है। हॉस्टल अधीक्षक पर नशा कर बालक के साथ मारपीट के गंभीर आरोप हैं। पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इधर पुलिस ने 3 टीमें बनाकर बालक को अलग-अलग दिशाओं में तलाश रही है। सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया ने बताया की छात्र को खोजने के लिए तीन टीमें बनाई है।

सैलाना पुलिस थाने पर सुरेश डामोर (38) निवासी कालिया कुंडली (थाना बाजना) ने रिपोर्ट की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र लक्ष्मण डामोर (17) सैलाना के एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से लापता है। वह कक्षा 11वीं में उक्त संस्थान में अध्ययनरत है। वह सैलाना के एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छात्रावास में गत वर्ष से ही रह रहा है। तीन दिन तक मामले को दबाकर रखने वाले एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य नरेंद्र गंगवार अपने बचाव में अब आगे आए हैं।विद्यालय प्राचार्य गंगवार को छात्र के साथ में मारपीट किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके बाद भी वह चुप बैठे रहे। मामला थाने पर बच्चे की गुमशुदगी के पहुंचने के बाद प्राचार्य गंगवार ने हॉस्टल अधीक्षक बजरंग गुर्जर को नोटिस जारी किया है। प्राचार्य गंगवार ने बचाव में मीडिया को बयान दिया है कि हॉस्टल अधीक्षक गुर्जर ने छात्र के साथ मारपीट की थी। बच्चा डर के मारे कहीं चला गया है। मुझे तो बच्चें के अभिभावक ने स्कूल में आकर बताया कि मेरा पुत्र लापता हो गया। तब मुझे जानकारी मिली। मैंने हॉस्टल अधीक्षक गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
हॉस्टल अधीक्षक नशा कर बच्चों को करता प्रताड़ित
प्राचार्य गंगवार के अनुसार हॉस्टल अधीक्षक गुर्जर की 15 दिन पूर्व भी छात्रों ने एक लिखित शिकायत की है। स्टूडेंट्स ने बताया था कि हॉस्टल अधीक्षक गुर्जर देर रात नशा करते हुए छात्रों को बेवजह प्रताड़ित करते है।यह बात प्राचार्य ने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी लाई थी। इसके बाद भी हॉस्टल अधीक्षक गुर्जर के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया। जिम्मेदार पूर्व में हुई गंभीर शिकायत में आंखें बंद कर बैठे रहे।
हॉस्टल अधीक्षक सफाई दे रहे कुछ इस तरह
गंभीर आरोप से घिरे हॉस्टल अधीक्षक गुर्जर ने बताया कि बच्चा शरारती है। कई बार हमने उसे समझाने की कोशिश की। दो दिन पहले भी उसने छात्रावास परिसर में लगे कैमरे के साथ तोड़फोड़ की थी तो हमने उसको बुलाकर सिर्फ यह कहा था कि अबकी बार हम आपके परिजन को बुलाकर आपकी शिकायत करेंगे। बच्चा कहीं चला गया है हम भी उसे ढूंढने में लगे हैं। बालक के साथ मारपीट की बात को निराधार है।