– दो जुड़वा बच्चियां और बेटे के सिर से उठा पिता का साया, पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय स्थित डोसीगांव में पीएम आवास मल्टी की तीसरी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। करीब 35 फीट ऊंचाई से युवक के गिरने पर पत्नी ने शोर मचाया। इस दौरान मल्टी में अपने अपने फ्लैटों में सो रहे परिवार बाहर निकले और गंभीर स्थिति में युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम रूम में रखवाया। शव का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। रतलाम औद्योगिक थाना मामले की जांच कर रहा है।
रतलाम के डोसीगांव स्थित प्रधानमंत्री आवास मल्टी के ए ब्लॉक की तीसरी मंजील पर फ्लैट नंबर टी-3 में शुक्रवार रात दिलीप सोलंकी (38) पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी पत्नी अन्नू सोलंकी के साथ थे। रात 12 बजे के करीब वह गैलरी में गए। अचानक नीचे गिर गए। पत्नी के शोर मचाने पर बिल्डिंग के लोग जागे। तुरंत नीचे पहुंचे। घायल अवस्था में रात 12.30 बजे तक मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है।
शोर सुनकर मल्टी से उतरे रहवासी
दिलीप के पड़ोसियों ने बताया कि रात को हम अपने फ्लैट में थे। रात 12 बजे अन्नू के चिल्लाने का शोर सुनाई दिया। गैलरी में जाकर देखा तो दिलीप सोलंकी मल्टी के नीचे फर्श पर गिरे हुए थे। हम सब दौड़कर नीचे पहुंचे। रात में उनके परिजनों को सूचना देकर उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने संभावना जताई है कि पैर फिसलने से गिरे होगे। स्पष्ट जानकारी उनकी पत्नी ही बता सकती है। पड़ोसियों ने बताया दिलीप का अच्छा व्यवहार था।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक दिलीप के माता-पिता रतलाम के स्टेशन रोड मनोहर गली में रहते हैं मृतक के तीन बच्चे हैं जो कि दादा लक्ष्मीनारायण सोलंकी के साथ रहते है। बड़े बेटे का नाम सूरज सोलंकी (22) है। बेटी लक्ष्मी और सरस्वती (18) दोनों जुड़वा है। घटना कैसे हुई अभी इस बारे में परिजन ज्यादा कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। मृतक समेत तीन भाई है। बड़े भाई का नाम योगेश है। दूसरे नंबर पर मृतक दिलीप था। सबसे छोटा भाई रवि है। मृतक के भाई रवि सोलंकी ने बताया कि मल्टी में भैया और भाभी रहते है। बच्चे दादा-दादी व हमारे साथ रहते है। रात 12.10 बजे सूचना मिली। हम सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। आसपास वाले लेकर आए तब तक सांस चल रही थी। मेडिकल कॉलेज लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।