
– 5 साल की बच्ची के यौन शोषण मामले के बाद भी पुख्ता नहीं मिली सुरक्षा व्यवस्था
Ratlam, वंदेमातरम् न्यूज। बहुचर्चित 80 फीट सड़क स्थित सांई श्री स्कूल (Sai Shree School) में मासूम बच्ची के यौन शोषण पर परिजनों के आक्रोश के 9वें दिन जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे।अधिकारियों को स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था की अनेकों खामियां नजर आईं। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का न तो कंट्रोल रूम नजर आया, ना तो छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम मिले। स्कूल के बाहर तो कैमरे लगे ही नहीं थे। जहां लगे हैं, उनकी गुणवत्ता इतनी खराब की किसी की शक्ल तक नहीं देख सकते। जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्कूल प्रबंधन को सभी अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
Ratlam के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत सांई श्री स्कूल (Sai Shree School) में 24 सितंबर 2024 को 5 साल की मासूम के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। बच्ची की तबीयत खराब होने पर घटनाक्रम का पता चला तो परिजन 27 सितंबर 2024 को पुलिस के पास पहुंचे थे। पुलिस ने बाल अपचारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा था। 30 सितंबर 2024 को सांई श्री स्कूल (Sai Shree School) टीचर, प्रिंसिपल व स्कूल डायरेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों में जमकर हंगामा किया था। अधिकारियों ने स्कूल को सील कर जांच का आश्वासन दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई और सांई श्री स्कूल (Sai Shree School In Ratlam) डायरेक्टर राकेश देसाई के खिलाफ केस दर्ज किया था। प्रशासन ने प्रबंधन को स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को कहा था, इसी कड़ी में मंगलवार को अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभनिव वारंगे, थाना प्रभारी वीडी जोशी और सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघुवंशी सांई श्री स्कूल में पहुंच सुरक्षा की जांच में असंतोष होकर लौटे।
बेशर्मी की हद से परिजनों में उपजा था आक्रोश
मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीडन के बाद डायरेक्टर राकेश देसाई ने बेशर्मी का परिचय देते हुए स्कूल का संचालन बदस्तूर जारी रखा। 30 सितंबर 2024 को नाराज परिजन जब चर्चा करने पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया। इसके बाद परिजन आक्रोशित हुए और उन्होंने हंगामा कर नाराजगी जाहिर की थी। एहतियात बतौर जिला प्रशासन ने सांई श्री स्कूल (Sai Shree School In Ratlam) को सील कर दिया था। एएसपी राकेश खाखा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि स्कूल का निरीक्षण किया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुत सारी कमियां पाई गई हैं। पृथक-पृथक बिंदु बनाकर कमियों को दूर कर दुरस्त करने की हिदायत दी है। इसके बाद ही स्कूल में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


