– पुलिस ने किया आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के थाना रिंगनोद अंतर्गत सात माह पूर्व युवक के अंधेकत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या पत्नी ने आरोपी प्रेमी से करवाई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल एटलेन की है। शातिर आरोपी प्रेमी ने वारदात को इस तरह से अंजाम दिया था कि मामला दुर्घटना का लगे। मृतक युवक के परिजनों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या का मामला उजागर हुआ है।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले के थाना रिंगनोद पर 23 अप्रैल 2024 को कालूसिंह पिता रुगनाथ सिंह राजपूत निवासी ग्राम माण्डवी द्वारा उसके भाई तगेसिंह राजपूत (35) की डेड बॉडी मिलने की सूचना दी थी। बाइक के साथ ग्राम असावती के समीप एटलेन के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। प्रथम दृष्टया मामला शराब के नशे में बाइक से फिसलकर युवक की गिरने से मृत्यु होना प्रतीत हुआ था। जांच में मृतक तगेसिंह के परिजनों के द्वारा उसकी पत्नि राजकुंवर एवं उमरावसिंह डांगी के मध्य अवैध संबंध होने की शंका होने पर शक की सुई घूमी। परिजनों ने भी पूर्व में मृत युवक और उसकी पत्नि के बीच अवैध संबंधों को लेकर आरोपी प्रेमी उमरावसिंह को लेकर झगड़ों की जानकारी मिली थी।
मृत युवक के परिजनों की शंका पर फिर हुई जांच
मृतक के परिजनों के द्वारा उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करने पर रतलाम एसपी कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के द्वारा प्रकरण का पुनः अवलोकन किया। जावरा ग्रामीण के अनुभागीय पुलिस अधिकारी शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मर्ग की जांच वापस खोली गई। घटना स्थल पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल द्वारा घटना को रिक्रिएट किया गया। घटना स्थल पर ही मृतक की बाइक का अवलोकन किया। इसमें बाइक के फिसलकर गिरने या एक्सीडेंट होने के संबंध में कोई साक्ष्य नही पाया।
मोबाइल ने उगले हत्या के राज
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक तगेसिंह, उसकी पत्नि राजकुंवर व संदेही उमरावसिंह डांगी एवं प्रकरण के अन्य साक्षीगणों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाली। इसमें आरोपी प्रेमी उमरावसिंह व मृतक की पत्नी राजकुंवर के बीच लगातार संपर्क पाया गया। घटना के समय मृतक तगेसिंह व संदेही उमरावसिंह की लोकेशन एक साथ पाई गई । घटना के संबंध में आरोपी उमरावसिंह से पूछताछ के दौरान उसने हत्या कर एक्सीडेंट का रुप देना कबूला। प्रेमी आरोपी उमराव सिंह ने कबूला कि वारदात की रात को ससुराल दमाखेडी से लौट रहे तगेसिंह को उसने अत्यधिक शराब पिलाई। इसके बाद वह ग्राम असावती के समीप एटलेन के पास में तगेसिंह को लेकर गया और वहां पर उसके साथ मारपीट कर पत्थर से सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी थी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


