27.2 C
Ratlām

एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा : कार पलटी, मां-बेटी ने तोड़ा दम

एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा : कार पलटी, मां-बेटी ने तोड़ा दम

– वड़ोदरा जा रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता और बेटा घायल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। झाबुआ जिले के खवासा चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। भीषण दुर्घटना में मां आकांक्षा (34) और दो साल की मासूम बेटी निर्विका की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता सौरभ गुप्ता (39) और आठ साल का बेटा आयंश गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना शाम करीब 5:30 बजे हुई जब शिवपुरी जिले के करेरा निवासी गुप्ता परिवार अपनी कार से वड़ोदरा की ओर रवाना हुआ था। सौरभ खुद वाहन चला रहे थे। उनकी पत्नी आकांक्षा आगे की सीट पर बच्ची को गोद में लेकर बैठी थीं, जबकि बेटा पीछे था। खवासा के पास रोड पर अचानक आए पत्थर से कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन डिवाइडर से टकराते हुए लगभग 100 फीट तक घिसटता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई बार पलटी और आकांक्षा व मासूम बेटी कार से बाहर फिंक गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को तत्काल रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद सौरभ और उनके बेटे को बेहतर इलाज के लिए रतलाम से इंदौर रेफर किया गया है। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे रात में ही रतलाम पहुंच गए।

हाल ही में हुआ था सरकारी नौकरी में चयन

सौरभ गुप्ता हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा में औषधि निरीक्षक पद पर चयनित हुए थे। 14 मई को भोपाल में उनका दस्तावेज सत्यापन होना था। बेटे की सफलता से झूमते परिवार पर अब मातम का साया छा गया है। सौरभ वड़ोदरा स्थित एक दवा कंपनी में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी कजिन बहन की शादी में शामिल होने के लिए वड़ोदरा से करेरा आए थे। 18 अप्रैल को जयपुर में विवाह समारोह के बाद परिवार ने मथुरा और वृंदावन में धार्मिक आयोजन भी किए। इसी दौरान लौटते समय यह दुखद घटना घट गई।

ग्रामीण विधायक पहुंचे कॉलेज

दुर्घटना के बाद परिजनों ने बताया कि आकांक्षा के हाथों में सोने के कंगन, अंगूठियाँ, मंगलसूत्र और कानों के टॉप्स थे, जो हादसे के बाद से गायब हैं। वहीं कार में रखे रुपये और अन्य सामान सुरक्षित मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई। पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना कर वीडियो रिकॉर्डिंग की है और जांच जारी है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here