– 5 माह में 260 मामले रजिस्टर्ड, पीड़ितों को लौटाए 15 लाख से अधिक और 25 लाख की राशि फ्रीज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। टेक्नोलॉजी के साथ रतलाम जिले में सायबर अपराध के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। पिछले 5 माह में रतलाम जिले की सायबर सेल के पास 260 केस चुनौती बनकर पहुंचे, यानी औसतन 2 केस। इनमें गूगल कस्टमर केयर, फेक रिश्तेदार बनकर, ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड, सेक्स्टोरेशन, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के मामले सबसे अधिक हैं। 260 मामलों में कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपए की ठगी दर्ज की गई।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों और सायबर सेल को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई थी। इसी कड़ी में प्रत्येक सायबर सेल को गंभीरता से लेकर रजिस्टर्ड करने के साथ उसे सुलझाने की कोशिश की गई। पीछले 5 माह में अब तक दर्ज कुल 260 केस को एडिशनल एसपी राकेश खाखा के निर्देशन में सायबर सेल ने प्रभावी ढंग से हैंडल किया। रतलाम जिले की सायबर सेल की टीम ने गूगल कस्टमर केयर फ्रॉड, फर्जी रिश्तेदार बनाकर ठगी, ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले, सेक्स्टॉर्शन, और फर्जी नौकरी के नाम पर ठगी जैसे मामलों में तत्परता दिखाते हुए लगभग 25 लाख रुपए की राशि फ्रॉडस्टर्स के खातों में फ्रीज़ करवाई। इसमें से 15 लाख 66 हजार रुपए की राशि न्यायालय के आदेश अनुसार पीड़ितों को वापस दिलाई गई, जिससे उन्हें आर्थिक राहत प्राप्त हुई। यह कार्रवाई न केवल पीड़ितों के लिए राहत भरी रही, बल्कि साइबर अपराधियों को कड़ा संदेश भी दिया है। सायबर सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कई मामलों में त्वरित कार्रवाई ही राशि रिकवरी में सहायक बनी।
जनता से अपील
रतलाम एसपी कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक या फर्जी ऑफर से सतर्क रहें। किसी भी तरह की ठगी की आशंका होने पर तुरंत जिला पुलिस से संपर्क करें या फिर सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
जिले में बढे हैं सायबर फ्रॉड के मामले
जिले में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। इन्हीं मामलों को गंभीरता से लेते हुए रतलाम पुलिस और सायबर सेल ने उल्लेखनीय कार्रवाई की है। वर्ष 2025 में अब तक फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़ी कुल 260 शिकायतें सायबर सेल को प्राप्त हुईं, जिनमें करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए की ठगी दर्ज की गई थी। लगभग 25 लाख रुपए की राशि फ्रॉडस्टर्स के खातों में फ्रिज कारवाई । फ्रिज की गई राशि में से न्यायालय द्वारा 15 लाख 66 हजार रुपए की राशि फरियादियों के खातों में रिफंड करवाने के आदेश जारी हो चुके हैं।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


