
– रतलाम जिले में भ्रष्टाचार चरम पर, दो दिन पहले जिला मुख्यालय पर पटवारी धराया था
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। उज्जैन लोकायुक्त ने गुरुवार को ग्राम पंचायत आख्यावेनी के सहायक सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की दूसरी किश्त जारी करने के एवज में सहायक सचिव अमरु वरतिया ने 10 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें से 8 हजार रुपए लेते हुए उसे पकड़ा गया। इसके पूर्व रतलाम जिला मुख्यालय पर दो दिन पूर्व पटवारी को रंगे हाथ ट्रैप किया था। लगातार जारी लोकायुक्त की कार्रवाई से स्पष्ट हो चुका है कि शासकीय कार्यालयों में जिम्मेदारों का अंकुश नहीं है, इसके कारण भ्रष्टाचार चरम पर व्याप्त है।


लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि 4 जून को रमेश डाबी, निवासी ग्राम आख्यावेनी ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायत दी थी कि सहायक सचिव रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत का सत्यापन कर प्लान के तहत कार्रवाई की गई और गुरुवार को सहायक सचिव को पंचायत कार्यालय में 8 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस ट्रैप टीम में डीएसपी राजेश पाठक, इंस्पेक्टर दीपक शेजवार, हेड कॉन्स्टेबल कन्हैयालाल धनगर, कॉन्स्टेबल श्याम शर्मा, उमेश कुमार और स्टेनो रमेश डाबर शामिल थे।



दो दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई
रतलाम जिले में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। दो दिन पहले मंगलवार को रतलाम ग्रामीण तहसील कार्यालय में पटवारी यशवर्धन शर्मा को भी 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार चरम पर होने की कहानी बयां कर रही है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


