रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। गोवंश तस्करी और वध को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के गो रक्षा विभाग ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विहिप ने जिला प्रशासन और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेताया कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो गोरक्षक सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन में विहिप ने कहा कि गोवंश न केवल भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह देश की आयुर्वेदिक परंपरा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है। बावजूद इसके कई राज्यों में गोवंश तस्करी और वध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे हिंदू समाज में आक्रोश है। विहिप ने यह भी मांग की कि कुछ राज्यों में गोवंश परिवहन पर दी जाने वाली छूट भी पूरी तरह समाप्त की जाए और अवैध ढुलाई पर कठोर प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन सौंपने पहुंचे विहिप के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, सह संयोजक मुन्नू कुशवाहा, गो रक्षा प्रमुख योगेश चौहान, बजरंग दल के गो रक्षा प्रमुख डिंपल प्रजापत, सह गो रक्षा प्रमुख गजनेंद्र शक्तावत, प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल, सह प्रचार प्रमुख रिक्की सेन और धर्म प्रसार प्रमुख बबला गुर्जर शामिल थे। सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि जिले में गोवंश की अवैध ढुलाई, कटान और तस्करी की कोई घटना न हो। उन्होंने कहा कि गोवंश की रक्षा को लेकर हिंदू समाज पूरी तरह जागरूक और प्रतिबद्ध है तथा किसी भी कीमत पर गोवध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।