
– धार्मिक भावनाएं आहत करने की आशंका, अज्ञात पर केस दर्ज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के ऊंकाला रोड स्थित शीतला माता मंदिर के बाहर रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मंदिर सेवक ने परिसर के पास नाले के ऊपर फर्शी पर मांस के टुकड़े देखे। मंदिर के सेवक रवि प्रजापत सुबह करीब 7 बजे मंदिर के पट खोलने पहुंचे थे, तभी उनकी नजर इन टुकड़ों पर पड़ी।


रवि ने तत्काल आसपास के लोगों और अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के प्रतिनिधि कमलेश्वर ग्वालियरी भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी और पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच प्रारंभ की। पुलिस ने मंदिर क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। नगर निगम की टीम ने सफाईकर्मियों को भेजकर मांस के टुकड़े हटवाए और फायर ब्रिगेड की मदद से स्थान की सफाई करवाई गई। मंदिर सेवक रवि प्रजापत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के उद्देश्य से किया गया कृत्य मानते हुए एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


