– बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई और दुकानदारों को सड़कों पर रखे सामान हटाने की चेतावनी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर की बदहाल यातयात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एसपी अमित कुमार के निर्देश में यातायात थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ मय फोर्स के शहर के प्रमुख मार्गों का पैदल भ्रमण किया। प्रमुख चौराहों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और दुकानदारों को सड़कों पर रखे सामान को हटाने की चेतावनी भी दी गई।
यातायात थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ ने फोर्स के साथ यह निरीक्षण तोपखाना से गणेश देवरी तथा गणेश देवरी से डालूमोदी बाजार मार्ग तक किया। जिसमें यातायात को बाधित करने वाले अव्यवस्थित वाहनों, अनावश्यक पार्किंग, अतिक्रमण आदि पर चालानी कार्रवाई करते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। पुलिस ने मौके पर यातायात की स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यह अभियान रतलाम शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर जारी रहेगा। रतलाम यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं शहर को जाम मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


